MP News: सागर में दुकान पर बैठे कारोबारी पर फेंका तेजाब, चेहरा बुरी तरह झुलसा, वारदात सीसीटीवी में कैद

Sagar Acid Attack: वारदात सोमवार को शहर के प्रिंस मार्केट में हुई, जहां गुप्ता स्टील भंडार के संचालक बसंत गुप्ता पर किसी ने तेजाब फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sagar Acid Attack: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया थाना इलाके में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. अज्ञात आरोपी ने एक कारोबारी पर तेजाब फेंका और मौके से फरार हो गया. कारोबारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सागर में कारोबारी पर एसिड अटैक

जानकारी के अनुसार, वारदात सोमवार को शहर के प्रिंस मार्केट में हुई, जहां गुप्ता स्टील भंडार के संचालक बसंत गुप्ता पर किसी ने तेजाब फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया. हमले में घायल कारोबारी बसंत गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.डॉक्टरों के अनुसार, बसंत गुप्ता का चेहरा और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटना

मकरोनिया थाना पुलिस ने बताया कि कारोबारी पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस जांच कर मामले का जल्द खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ जानिए यहां

Advertisement

ये भी पढ़ें: Mahtari Sadan: CM साय 23 आज करेंगे 51 महतारी सदनों का लोकार्पण, धमतरी को देंगे 246 करोड़ रुपये की सौगात

Topics mentioned in this article