निंबाहेड़ा फोरलेन पर थार का कहर, नीमच के स्कूल संचालक दंपती समेत 3 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी

Road Accident: एक बार फिर थार चालक का कहर देखने को मिला. थार के कहर में नीमच के रहने वाले दंपती की मौत हो गई. दंपति चित्तौड़गढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident on Nimbahera four-lane: नीमच जिले के सीमावर्ती राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुए भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा नेशनल हाईवे-56 पर बडौली माधोसिंह सर्कल के पास हुआ.

थार का कहर

जानकारी के अनुसार, वसुंधरा मल्टी के सामने एक पिकअप वाहन तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ा था, जिसका टायर बदला जा रहा था. इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही एक वैन पीछे से पिकअप में जा घुसी. कुछ ही पलों बाद पीछे से आ रही थार गाड़ी ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन पूरी तरह पिचक गई.

नीमच के रहने वाले दंपती की मौत

हादसे में वैन में सवार लखन मालू (40), सरिता मालू (36) की मौके पर ही मौत हो गई. ये दोनों नीमच के सरवानिया महाराज के रहने वाले थे. दंपती मालू माहेश्वरी परिवार से थे. लखन मालू सरवानिया महाराज में एक निजी स्कूल संचालित करते थे, जबकि उनकी पत्नी सरिता स्कूल के संचालन में सहयोग करती थीं.

इसके अलावा पिकअप चालक

मंदसौर के भून्या खेड़ी के रहने वाले बसंती लाल प्रजापत (35) की भी हादसे में मौत हो गई. वहीं पिकअप में सवार हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है.

Advertisement

शादी समारोह से लौट रहे थे दंपती

मृतक दंपती चित्तौड़गढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

थार चालक फरार

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया. हादसे के बाद थार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Illegal Hospital: 4 झोलाछाप क्लीनिक सील, छोटे कमरे में डॉक्टर कर रहे थे इलाज, CMHO के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

Topics mentioned in this article