विज्ञापन

Illegal Hospital: 4 झोलाछाप क्लीनिक सील, छोटे कमरे में डॉक्टर कर रहे थे इलाज, CMHO के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

Action Against Quack Clinic: मध्य प्रदेश के हरदा में सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह के निर्देश पर डॉक्टर गंभीर पटेल ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे हैं 4 अवैध क्लीनिक को सील कर दिया है.

Illegal Hospital: 4 झोलाछाप क्लीनिक सील, छोटे कमरे में डॉक्टर कर रहे थे इलाज, CMHO के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

 4 quack clinics sealed in Harda: हरदा मुख्यालय सहित जिले में बिना डिग्री के झोलाछाप मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए धड़ल्ले से इलाज कर एलोपैथी दवाईयां, इजेक्शन- बॉटल लगा रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के खेड़ीपुरा में जहान मेडिकोज के अंदर पहुंची तो उसे पहले तो अंदर जाने से रोक दिया गया. काफी मशक्कत के बाद टीम अंदर पहुंची और खाली इंजेक्शन-बॉटर के रैपर जब्त किए. वहीं छिदगांव मेल में तीन झोलाछाप पर कार्रवाई कर दो क्लिनिक और तीसरा दिव्यांश मेडिकल के पीछे के कमरे में बैठकर इलाज करते हुए मिला. इसके बाद चारों को सिल कर दिया गया.

CMHO के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह के निर्देश पर डॉक्टर गंभीर पटेल ने कार्रवाई की. शहर के खेड़ीपुरा में झोलाछाप जानिब खान जहान मेडिकोज के अंदर छोटे से कमरे में मरीजों को इंजेक्शन-बॉटल लगाई गई. निरीक्षण के दौरान इनके खाली रैपर टीम ने जब्त किए. खान से टीम दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद टीम ने मरीजों की जान से खिलवाड़ करने पर कार्रवाई करते हुए झोलाछाप का क्लिनिक सील कर दिया. वहीं छिदगांव मेल के दिव्यांश मेडिकल स्टोर के पीछे बॉटल इंजेक्शन लगाने की पुष्टि हुई. उससे पंजीयन के दस्तावेज मांगने पर वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए, इस पर कार्रवाई करते हुए दिव्यांश मेडिकल स्टोर छिदगांव मेल को सील कर दिया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

खेड़ीपुरा में अवैध क्लिनिक के अंदर जाने से टीम को रोका

शहर के खेड़ीपुरा में जब जहान मेडिकोज पर टीम पहुंची तो पहले उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. टीम ने जब सख्ती दिखाई तो मेडिकल संचालक और झोलाछाप घबराए. टीम ने अंदर जाकर देखा तो मेडिकल के अंदर के कमरे में बेड लगे हुए थे, जहां झोलाछाप जानिब खान द्वारा छोटे से कमरे के अंदर मरीजों को इंजेक्शन-बॉटल लगाई गई. इसके रैपर जब्त किए. इसी तरह चारों स्थानों पर टीम की कार्रवाई का विरोध किया गया. 

क्लिनिक छोड़कर भाग झोलाछाप डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग की टीम छिदगांव में टीके बिस्वास के क्लीनिक पर निरीक्षण के लिए पहुंची तो यहां बघवाड़ के मरीज छगनलाल को सीने में दर्द होने पर बॉटल चढ़ाई जा रही थी. टीम ने झोलाछाप से पंजीयन के दस्तावेज मांगें तो उसकी हवाइयां उड़ गई. वह वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया और क्लिनिक छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों की मौजूदगी में टीम ने क्लिनिक को सील किया. इसी तरह छिदगांव मेल के ही एनसी मंडल दवाखाना पर पंजीयन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया. कार्रवाई करते हुए टीम ने उसका क्लिनिक भी सील कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

एक साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना हो सकता है

भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 धारा 15 (2) में बिना पंजीकरण आधुनिक चिकित्सा पद्धति में इलाज, भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 की धारा 17 (4) औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18 (सी) बिना लाइसेंस औषधि का विक्रय करने पर कार्रवाई की जाती है. वहीं झोलाछाप पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) अधिनियम 2019 की धारा 34 के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस करने पर 1 साल तक की सजा या 5 लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. वहीं इलाज से मरीज की मौत होने पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत लापरवाही से मौत के लिए 2 साल तक की सजा-जुमनि का प्रावधान है.

टीम ने चार जगहों पर की कार्रवाई

टीम ने हरदा में एक और छिदगांव मेल में तीन स्थानों पर कार्रवाई की. इसमें तीन झोलाछाप, एक मेडिकल स्टोर को सील किया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: महिला दरोगा की बेकाबू थार ने 4 लोगों को कुचला, किसान की मौत, आर्मी जवान समेत 3 घायल, SI किरण राजपूत सस्पेंड

ये भी पढ़ेंबंदूक से कबड्डी तक: हार मिली, लेकिन बस्तर ओलंपिक में सरेंडर माओवादियों ने जीता दिल का सुकून

ये भी पढ़ें: Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कड़ाके की ठंड, मैनपाट में जमने लगी बर्फ, पारा लुढ़क कर 2 डिग्री के करीब पहुंचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close