Aadhaar Card: राम-श्याम के फिंगर प्रिंट हो गए अदला-बदली, आधार कार्ड अपडेट करने को लगा रहे हैं चक्कर

Aadhar Card Biometric Update: खरगोन में जुड़वा भाईयों के आधार में फिंगरप्रिंट गलत अपडेट हो गए इस वजह से दोनों को भाई को समस्या आने लगी है. इस समस्या को लेकर दिल्ली तक उठाया गया लेकिन अभी तक कोई हल नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aadhar Card Biometric Update: आधार कार्ड में गड़बड़ी

Update Your Aadhaar: खरगोन जिले के ग्राम कोठा में बुजुर्ग संतोष कुमरावत के जुड़वा बेटे राम व श्याम के बचपन में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनाए गए थे. एक जैसी शक्ल होने के कारण राम के आधार कार्ड पर श्याम का और श्याम के आधार पर राम का फिंगर प्रिंट आ गया. ये समस्या बचपन में शुरू हुई और जवानी की दहलीज तक बरकरार है. आगे की पढ़ाई में आधार कार्ड के अलग-अलग फिंगर प्रिंट बाधा बने हुए हैं. यह समस्या खरगोन एनआईसी से दिल्ली के आधार रीजनल ऑफिस और वहां से बेंगलुरु तक फारवर्ड की गई मगर समाधान नहीं हो रहा है.

क्या है मामला?

राम निजी काॅलेज में एग्रीक्लचर कर रहा है, वहीं श्याम स्कालरशिप पर इंदौर से बी-फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है. दोनों के आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट बदलवाने के लिए कई बार आवेदन दिए, सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में शिकायत तक की, मगर समाधान नहीं हो पाया. हाल ही में दोनों भाइयों ने दिल्ली आधार रीजनल ऑफिस जाकर वहां समस्या बताई. अफसर समाधान नहीं कर सकें. दिल्ली से समस्या को बेंगलुरु कार्यालय फारवर्ड किया गया है.

Advertisement
दोनों भाइयों के आधार कार्ड ग्राम बरूड़ में वर्ष 2013 में बनवाए थे. जुड़वा होने से सेंटर संचालक गफलत में आ गया. उसने नाम तो सही लिखे मगर फिंगर प्रिंट क्रॉस हो गए. अब उसमें सुधार नहीं हो रहा. श्याम की परीक्षा है. उसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं.

आगे की पढ़ाई व जॉब में आधार जरूरी राम व श्याम को भविष्य की चिंता सता रही है. उनका कहना है कि बगैर आधार कार्ड कोई काम नहीं होता. अब तक मार्कशीट दिखाकर काम चलता गया, लेकिन अब परीक्षा फार्म भरने में परेशानी आ रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Utkal Express के AC कोच में RPF को मिला कैश से भरा ट्रॉली बैग, Income Tax की टीम को क्यों बुलाना पड़ा?

यह भी पढ़ें : Wine Shop Contract: शराब की दुकान से रेवेन्यू के मामले में बुरहानपुर सबसे आगे, जानिए कितने में हुई नीलामी

यह भी पढ़ें : MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के