Aadhaar Card Fraud: दो आधार कार्ड में एक ही फोटो; पहचान छिपाने का आरोप, MP में राजस्थान का युवक गिरफ्तार

Aadhaar Card Photo Fraud: पुलिस के अनुसार, उसके साथ एक महिला भी थी. हालांकि, जब उसने 600 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया तो होटल रिसेप्शनिस्ट ने देखा कि यह रकम अशरफ खान के नाम पर रजिस्टर्ड यूपीआई से आई है, जिसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aadhaar Card Fraud: दो आधार कार्ड में एक ही फोटो; पहचान छिपाने का आरोप, MP में राजस्थान का युवक गिरफ्तार

Aadhaar Card Fraud: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) जिले स्थित एक होटल में एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर रुका था. इस आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. होटल में सोमवार को चेक-इन के दौरान युवक ने अपना नाम चेतन प्रकाश बताया और रिसेप्शन काउंटर पर उसी नाम का एक आईडी (आधार कार्ड) जमा किया. पुलिस के अनुसार, उसके साथ एक महिला भी थी. हालांकि, जब उसने 600 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया तो होटल रिसेप्शनिस्ट ने देखा कि यह रकम अशरफ खान के नाम पर रजिस्टर्ड यूपीआई से आई है, जिसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई, जहां युवक ने राजस्थान के जैसलमेर जिले के रहने वाले अशरफ खान के नाम का एक और आधार कार्ड जमा किया. दोनों आधार कार्ड पर तस्वीरें एक जैसी थीं, लेकिन नाम और पते अलग-अलग थे.

मंदसौर कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि वेरिफिकेशन के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धारा और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

महिला के आईडी कार्ड से पता चला कि वह राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार, उन्होंने सुबह होटल में चेक-इन किया था और कुछ ही देर बाद परीक्षा के लिए निकल गए थे.

शुरुआती जांच में पता चला कि अशरफ और महिला जिले के एक सरकारी कॉलेज में होने वाली लैब टेक्नीशियन परीक्षा देने के लिए मंदसौर आए थे.

उन्होंने कहा, "पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह जैसलमेर के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम करती है. राजस्थान में उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है, और आगे की जांच जारी है." पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति, जिसकी पहचान अशरफ खान के रूप में हुई है, से बरामद दोनों आधार कार्ड की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है, और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले; मोहन सरकार ने चौथे समयमान वेतनमान को दी मंजूरी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Abhyudaya Madhya Pradesh Quiz: अभ्युदय मध्यप्रदेश क्विज के विजेताओं का सम्मान; CM मोहन के साथ चाय पर चर्चा भी

यह भी पढ़ें : MP Board Time Table 2026 Revised: MP बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल बदला; अब इस तारीख को होंगी परीक्षा

Advertisement