Dhankuber Saurabh Sharma: काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने अपने प्रेस कांफ्रेस में दावा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग से एक केंद्रीय मंत्री को 2 करोड़ रुपए प्रति माह जाता था.
सौरभ शर्मा के घर से मिला था 52 kg सोना और 10 करोड़ रुपए
गौरतलब है कि अकूत संपत्ति के मालिक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. सौरभ शर्मा मामले में कुल तीन एजेंसिया छानबीन कर रही है. अभी कुछ दिन पहले ही ईडी ने जेल में बंद सौरभ शर्मा की रिमांड ली है. 17 फरवरी तक रिमांड में ईडी सौरभ शर्मा पूछताछ करेगी.
पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को पहले बताया था छोटी मछली
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि परिवहन घोटाले का आरोपी सौरभ शर्मा छोटी मछली है. इसमें कई बड़े नाम हैं, लेकिन मोहन यादव सरकार इस मुद्दे पर बचती नजर आती है. इस भ्रष्टाचार में पूर्व और वर्तमान परिवहन मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी लिप्त हैं.
नेता प्रतिपक्ष बोले, गोविंद राजपूत ने पूरे रैकेट को संभाला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गोविंद राजपूत ने सौरभ शर्मा के पूरे रैकेट को संभाला, जबकि दशरथ पटेल और अलीम खान रिटायर्ड होने के बावजूद भ्रष्टाचार करते रहे. उनके मुताबिक दशरथ पटेल और अलीम खान,संजय ढांडे, संजय श्रीवास्तव ने गोविंद सिंह के साथ मिलकर पूरा घोटाला किया, जबकि शामला हिल्स में उसके रुकने की व्यवस्था एक मंत्री ने कराई थी.
1 साल के करीब 1500 करोड़ की काली कमाई होती थी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक भ्रष्टाचार से हर महीने 150 करोड़ की कमाई की जाती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि काली कमाई से गोविंद राजपूत ने 2019 से 2024 के बीच में अपनी पत्नी और बच्चों के नाम से 400 करोड़ की जमीनें ख़रीदीं, जबकि अपनी सास और रिश्तदारों के नाम से 200 करोड़ की जमीनें ख़रीदीं.
134 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा शपथ पत्र में नहीं दिया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि साल 2023 में गोविंद राजपूत ने 134 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा शपथ पत्र में नहीं दिया, जबकि काली कमाई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में जमीनें ख़रीदी है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंद राजपूत ने एक ही बिल्डिंग में कई ख़ास और बिजनेस पार्टनर ने जमीनें ख़रीदी. इस दौरान उन्होंने दस्तावेज की रजिस्ट्री भी दिखाई.
ये भी पढ़ें-कॉलेज में साथ बैठे थे भाई-बहन, बजरंग दल ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझकर कूट दिया, थाने पहुंची शिकायत