राहुल गांधी के आर्टिकल पर बवाल, गुस्से में राजपरिवार, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Controversy Over Rahul Gandhi's Remarks: राहुल गांधी के आर्टिकल पर सिंधिया राज परिवार से लेकर विभिन्न राज परिवारों ने नाराजगी जाहिर की है और राहुल गांधी की निंदा की है. सिंधिया राज परिवार के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के आर्टिकल पर तीखा हमला बोला है. वहीं, कपूरथला से शत्रु जीत और राजश्री ने आर्टिकल पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Controversy Over Rahul Gandhi's Article:  कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार राहुल गांधी अपने हालिया छपे एक लेख को लेकर निशाने हैं. आर्टिकल को लेकर देश के राज परिवारों में गुस्से में हैं और उनकी प्रतिक्रियाओं से सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर बाढ़ सी आ गई है. 

राहुल गांधी के आर्टिकल पर सिंधिया राज परिवार से लेकर विभिन्न राज परिवारों ने नाराजगी जाहिर की है और राहुल गांधी की निंदा की है. सिंधिया राज परिवार के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के आर्टिकल पर तीखा हमला बोला है. वहीं, कपूरथला से शत्रु जीत और राजश्री ने आर्टिकल पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

राहुल गांधी के आर्टिकल पर प्रतिक्रिया करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा, नफरत बेचने वालों को भारतीय गौरव और इतिहास पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है. भारत की समृद्ध विरासत के बारे में राहुल की अज्ञानता और उनकी औपनिवेशिक मानसिकता ने सभी हदें पार कर दी हैं.

बकौल ज्योतिरादित्य सिंधिया, यदि आप राष्ट्र के 'उत्थान' का दावा करते हैं, तो भारत माता का अपमान करना बंद करें और महादजी सिंधिया, युवराज बीर टिकेंद्रजीत, कित्तूर चेन्नम्मा और रानी वेलु नचियार जैसे सच्चे भारतीय नायकों के बारे में जानें, जिन्होंने आजादी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी.

'आप आत्मनिर्भर भारत के चैंपियन नहीं हैं, केवल एक पुराने अधिकार के उत्पाद हैं'

राहुल गांधी लगभग लताड़ते हुए सिंधिया ने कहा, स्वयं के विशेषाधिकारों के बारे में आपकी चुनिंदा भूल उन लोगों के लिए अन्याय है, जो वास्तव में प्रतिकूल परिस्थितियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने कहा, आपकी असहमति केवल कांग्रेस के एजेंडे को और उजागर करती है, आप आत्मनिर्भर भारत के चैंपियन नहीं हैं, केवल एक पुराने अधिकार के उत्पाद हैं.

Advertisement

'भारत के इतिहास का सम्मान करें, उसके लिए बोलने का दिखावा न करें'

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, भारत की विरासत 'गांधी' शीर्षक से शुरू या समाप्त नहीं होती है. केवल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारे असली योद्धाओं की कहानियों का जश्न मनाया जा रहा है. सिंधिया ने आगे कहा, भारत के इतिहास का सम्मान करें, या उसके लिए बोलने का दिखावा न करें.

विक्रमादित्य सिंह बोले, लेख राहुल गांधी की इतिहास की सतही समझ को दर्शाता है

 उधर, भारत के राज परिवारों में शुमार होने वाले विक्रमादित्य ने भी राहुल गांधी को टारगेट करते हुए एक्स पर लिखा, उनका यह लेख राहुल गांधी की इतिहास की सतही समझ को दर्शाता है. महाराजाओं के योगदान और भूमिका को ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रति केवल "प्रशंसक" तक सीमित नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
बकौल विक्रमादित्य सिंह,  इनमें से कई महाराजाओं को शासन करने के लिए तैयार राज्य नहीं सौंपे गए थे, बल्कि उनकी शुरुआत साधारण मूल के किसानों और सैनिकों से हुई थी, जिन्होंने अपने क्षेत्रों और बाद के राज्यों को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और कई लड़ाइयां लड़ीं.

राहुल गांधी को विक्रमादित्य सिंह ने याद दिलाया राज परिवारों के योगदान

विक्रमादित्य सिंह ने उदाहरण देते हुए लिखा, महाराजा गुलाब सिंह ने एक पैदल सैनिक के रूप में शुरुआत की और अपनी सेना का नेतृत्व किया. उन्होंने अंततः भारत को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख राज्य का उपहार देने के लिए अपने खून और जीवन का बलिदान दिया. जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह 1930 में ब्रिटिश राजधानी लंदन में गोलमेज सम्मेलन में स्वतंत्र भारत की मांग को उठाने वाले पहले व्यक्ति थे.

Advertisement

राजस्थान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी राहुल गांधी को सुनाई खरी-खोटी

वहीं, राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रतिक्रिया करते हुए एक्स पर लिखा. मैं आज एक संपादकीय में भारत के पूर्व शाही परिवारों को बदनाम करने के राहुल गांधी के प्रयास की कड़ी निंदा करती हूं. एकीकृत भारत का सपना भारत के पूर्व राजपरिवारों के सर्वोच्च बलिदान के कारण संभव हो सका है, ऐसे ऐतिहासिक तथ्यों की आधी-अधूरी व्याख्या के आधार पर लगाए गए निराधार आरोप पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं.

/ये भी पढ़ें-कौन हैं सबा हैदर? गाजियाबाद की लड़की जिसने अमेरिका चुनाव में रच दिया इतिहास