शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस 

Narmadapuram Viral Video : सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को शक था कि पीड़ित युवक किसी युवती से बात करता है. इसी शक के चलते उसे रसूलिया से अगवा कर डोलरिया इलाके के एक खेत में ले जाया गया और वहां उसकी पिटाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटनास्थल का फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन-चार युवकों ने एक युवक को नंगा कर खेत में बेरहमी से पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा जा रहा है. पीड़ित युवक बार-बार माफी मांग रहा है लेकिन आरोपी उसकी बात सुनने के बजाय और ज्यादा हिंसक हो जाते हैं. बता दें कि जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इसके बाद फरियादी करण की शिकायत पर आरोपियों राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और रितिक गोस्वामी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

क्यों मारपीट पर उतारू हुए आरोपी ?

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को शक था कि पीड़ित युवक किसी लड़की से बात करता है. इसी शक के चलते उसे रसूलिया से अगवा कर डोलरिया इलाके के एक खेत में ले जाया गया और वहां उसकी पिटाई की गई. बताते चलें कि ये वीडियो दिखाने लायक नहीं हैं. मामले में SDOP पराग सैनी ने बताया कि घटना में FIR दर्ज कर ली गई है. हालांकि, वीडियो वायरल होने की जानकारी उन्हें नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की मामले में जांच

गौरतलब है कि घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है. लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद जाकर पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही सख्त एक्शन की मांग उठ रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

पानी के विवाद में दलित युवक की हत्या, पुलिस ने सरपंच के घर जाकर किया सीन रीक्रिएट