Ratlam : बहन के जन्मदिन पर ई-बाइक ने ले ली जान, मौत से चंद घंटे पहले नाचते हुए वीडियो वायरल

E Bike Blast : पार्टी के बाद परिवार ने ई-बाइक को घर के बाहर चार्जिंग पर लगा दिया और सोने चले गए. रात करीब 3 बजे ई-बाइक में चिंगारियां उठीं और अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ratlam : बहन के जन्मदिन पर ई-बाइक ने ले ली जान, मौत से चंद घंटे पहले नाचते हुए वीडियो वायरल

Ratlam E Bike Blast : मध्य प्रदेश के रतलाम में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. चार्जिंग पर लगी ई-बाइक में धमाका होने से 11 साल की अंतरा की मौत हो गई. हादसा जिले के PNT कॉलोनी में हुआ, जहां अंतरा अपनी बहन के जन्मदिन की खुशियां मना रही थी.... लेकिन इसी  बीच पार्टी की खुशी मातम में बदल गई और यह हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अंतरा छठी कक्षा की छात्रा थी और रतलाम में अपने नाना के घर छुट्टियां मनाने आई थी. हादसे से कुछ घंटे पहले, वह अपनी बहन के जन्मदिन की पार्टी में खुशी से नाच रही थी. परिवार ने इस खुशी के पलों का वीडियो भी बनाया था. लेकिन पार्टी के कुछ घंटों बाद ही अंतरा की जिंदगी खत्म हो गई.

कैसे हुआ हादसा ?

पार्टी के बाद परिवार ने ई-बाइक को घर के बाहर चार्जिंग पर लगा दिया और सोने चले गए. रात करीब 3 बजे ई-बाइक में चिंगारियां उठीं और अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए. धमाके के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. आग की लपटों ने पूरे घर को घेर लिया. पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और परिवार को बाहर निकालने की कोशिश की.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा

हादसे में कई लोग हुए घायल

इस हादसे में अंतरा की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. धमाके की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक अंतरा की जान जा चुकी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ई-बाइक के ब्लास्ट की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article