8 साल से लापता गीता! CBI भी नहीं ढूंढ पाई, अब खोजने पर मिलेगा 2 लाख का इनाम

आठ साल से लापता 17 वर्षीय गीताबाई अरन (गुना) का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. शिकायत के बाद CBI ने मामले की जांच संभाली है और अब सूचना देने वाले को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. परिवार आज भी उम्मीदों को थामे बैठा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CBI Missing Case: आठ साल बीत गए, लेकिन गुना जिले के आरोन की 17 वर्षीय गीताबाई का कोई सुराग नहीं मिला. परिवार की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं, लेकिन जांच एजेंसियों को आज तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस से लेकर सीबीआई तक ने खोजबीन की, मगर नतीजा शून्य रहा. अब CBI ने गीता को ढूंढने में मददगार सूचना देने वाले को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

आरोन निवासी गजेंद्र चंदेल की बेटी गीताबाई 30 जुलाई 2017 को सुबह 11 बजे घर से राशन दुकान पर केरोसिन लेने निकली थी. लेकिन उसके बाद से वह कभी घर नहीं लौटी. उसी दिन से उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन बेटी का पता न चलने पर पिता ने पुलिस से मदद मांगी.

पुलिस की लापरवाही से नाराज हुआ परिवार

गीता के पिता गजेंद्र सिंह जब थाने पहुंचे, तो शुरुआत में पुलिस ने उनकी बात तक नहीं सुनी. वे 3 अगस्त को सुबह से रात 8 बजे तक थाने में बैठे रहे, तब जाकर पुलिस ने उनका आवेदन लिया. पुलिस ने 9 अगस्त को मामला दर्ज किया, लेकिन जांच में गंभीरता नहीं दिखाई. इस लापरवाही से परेशान पिता ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) याचिका दायर की.

कोर्ट की सख्ती के बाद भी सफलता नहीं 

हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि लापता लड़की को खोजने के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाई जाए. थाना प्रभारी से लेकर तत्कालीन एएसपी, एसपी और आईजी तक को कोर्ट में पेश होना पड़ा. अगस्त 2023 में कोर्ट ने पुलिस को हलफनामा देकर रोडमैप प्रस्तुत करने का आदेश दिया.

Advertisement

पुलिस को दी गई ट्रेनिंग, फिर भी बेनतीजा जांच

कोर्ट के निर्देश के बाद 300 पुलिसकर्मियों को ग्वालियर में ऐसे मामलों की जांच और पुलिसिया रवैया सुधारने की ट्रेनिंग दी गई. हालांकि, इतने प्रयासों के बाद भी गीताबाई का कोई सुराग नहीं मिला. परिवार हर बार नई उम्मीद लेकर जांच एजेंसियों से सवाल करता रहा, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर पुलिस के साथ कुख्यात डकैत योगी और कल्ली गुर्जर गैंग की मुठभेड़, हस्तिनापुर के जंगल में पुलिस ने घेरा

Advertisement

CBI ने किया 2 लाख के इनाम का ऐलान

अब सीबीआई ने इस मामले में नई पहल की है. एजेंसी ने एक पोस्टर जारी कर घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति गीताबाई के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसे 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. सीबीआई ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत संपर्क करें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

CBI संपर्क नंबर: 9582626630, 011-24362002

परिवार अब भी उम्मीद लगाए बैठा है

गीता के पिता गजेंद्र सिंह आज भी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्हें यकीन है कि एक दिन उनकी बेटी जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने शुरुआत में ही गंभीरता दिखाई होती, तो शायद आज कहानी कुछ और होती. आठ साल बाद भी यह मामला ग्वालियर पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महिला नक्सली सरेंडर! 17 लाख की इनामी कमला सोड़ी ने डाले हथियार; हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटी