विज्ञापन

ग्वालियर पुलिस के साथ कुख्यात डकैत योगी और कल्ली गुर्जर गैंग की मुठभेड़, हस्तिनापुर के जंगल में पुलिस ने घेरा

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस के साथ कुख्यात डकैत योगी और कल्ली गुर्जर गैंग की मुठभेड़ चल रही है.

ग्वालियर पुलिस के साथ कुख्यात डकैत योगी और कल्ली गुर्जर गैंग की मुठभेड़, हस्तिनापुर के जंगल में पुलिस ने घेरा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस के साथ कुख्यात डकैत योगी और कल्ली गुर्जर गैंग की मुठभेड़  चल रही है. हस्तिनापुर के जंगलों मे पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है और यहां मुठभेड़ जारी है. योगी गुर्जर पर तीस हजार रुपये का इनाम घोषित है. ये गर्भवती महिला की ससुराल से बन्दूक की नोक पर अपहरण कर चर्चा में आया था .

कुछ समय से खामोश पड़े चंबल के बीहड़ों में एक बार फिर  डकैत गैंग पनपने की आहट सुनाई देने लगी. डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी रहा योगेंद्र उर्फ  योगी गुर्जर अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है. उसकी सरगना सहित 16 सदस्यों की गैंग बताई जा रही है. जो हथियारों से लेस होकर मुरैना धौलपुर के जंगलों में दिखाई दे रहे हैं. अब पुलिस इस गैंग के  खात्मे  के लिए जंगलों में उतर गई है. पुलिस और इस गैंग के बीच आज मुठभेड़ हो गई. 

गर्भवती महिला को उठा ले गया था 

योगी गैंग ने आठ अक्टूबर क़ो ग्वालियर जिले मे एक दुस्साहसिक घटना क़ो अंजाम देकर पुलिस क़ो चुनौती दी थी जब वह एक गर्भवती विवाहित महिला क़ो उसके ससुरालवालो पर हमला करके सरेआम उठा ले गया था. हालांकि तगड़ी घेराबंदी कर पुलिस ने महज 24घंटे के भीतर महिला क़ो सुरक्षित बरामद कर लिया था और गैंग के दो सदस्यों बीस और दस  हजार के इनामी तहसीला गुर्जर और दस हजार के इनामी अंके गुर्जर क़ो शुक्रवार क़ो दबोच लिया. लेकिन योगी अपने अन्य साथियों के साथ अभी भी बीहड़ों  में भय और आतंक का पर्याय बना हुआ था. 

पुलिस डकैत गैंग के  खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही थी.जंगल में अलग-अलग पुलिस की टीम बनाकर सर्चिंग की जा रही है. 

ये है डकैत योगी गुर्जर की अपराध गाथा 

धौलपुर से लेकर, श्योपुर और मुरैना से लेकर ग्वालियर जिले के सीमावर्ती इलाकों मे दहशत का पर्याय बना यह दस्यु सरगना  योगी गुर्जर तिलौदा  मुरैना जिले का रहने वाला है. अब  आतंक का दूसरा नाम योगी गुर्जर पहले  गुड्डा गिरोह का सदस्य रहा है.उस गैंग के बिखरने और खत्म होने के बाद इसने खुद का गिरोह बना लिया. इस पर हत्या,  लूट हत्या के प्रयास सहित 15 से अधिक मुरैना ,श्योपुर और धौलपुर जिलों  के अलग अलग थानो मे आपराधिक  मामले दर्ज हैं. इस डकैत पर 15 हजार का इनाम घोषित है जिसे बढ़ाने की प्रक्रिया भी चल रही है . लेकिन योगी गैंग हाल ही मे तब चर्चा मे आया जब वह एक गर्भवती महिला क़ो उसकी ससुराल से बन्दूकों की नॉक पर उठा ले गया.

ये भी पढ़ें Bilaspur Train Accident: तोरवा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस भी करेगी रेल हादसे की जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close