Students Expelled From School: मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर एक साथ 72 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. सभी छात्र क्लास 12 के बताए जा रहे हैं. निष्कासन के बाद छात्र जिला प्रशासन के पास पहुंचे. जिला प्रशासन अब स्कूल प्रबंधन से बातचीत करके मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है. फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर कोई प्रतक्रिया बाहर नहीं आई है.
एक केंद्रीय मंत्री को परिवहन विभाग से हर माह जाता था 2 करोड़ रुपए, सौरभ शर्मा केस में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप
सभी 72 छात्रों को पहले स्कूल से निलंबित किया जा चुका है
रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन रीवा सैनिक स्कूल के 72 छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में स्कूल से निलंबित कर दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने एक टीचर के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी और उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया था. इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई थी. गौरतलब है कि थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी और जल सेना अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी यहीं से पढ़कर निकले थे.
निष्कासित सभी 72 छात्र क्लास 12 के बताए जा रहे हैं
क्लास-12 में पढ़ने वाले सभी 72 छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने पहले स्कूल से निलंबित कर दिया था. इसके बाद सभी छात्र रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, वहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई, दूसरी और स्कूल प्रबंधन ने भी पूरे मामले की जांच को लेकर एक टीम का गठन किया है.
कॉलेज में साथ बैठे थे भाई-बहन, बजरंग दल ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझकर कूट दिया, थाने पहुंची शिकायत
छात्रों ने उत्पात क्यों किया इसकी जांच करेगी टीम
गौरतलब है रीवा सैनिक स्कूल अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है. सभी निष्कासित छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है,.अपनी सफाई में छात्रों का कहना था कि, किसी टीचर की गाड़ी में कुछ नुकसान हुआ है, स्कूल प्रबंधन ने बेवजह उन पर आरोप लगाकर उन्हें निलंबित किया है.