कोहरे का कहर: शिवपुरी ज़िले में हुए 6 सड़क हादसे, कम विजिबिलिटी के चलते पलटे 2 ट्रक 

शिवपुरी ज़िले में इन चार हादसों के अलावा दो हादसे और भी हुए हैं जिसके चलते कई लोगों को चोटें आई हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवपुरी में कोहरे के चलते सोमवार की दरमियानी रात कई अलग-अलग दुर्घटनाएं हुई हैं. बीती रात करीब 2:00 बजे के बाद से कोहरे का घना  प्रकोप देखने को मिला. जहां पर विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कोहरे का कहर: शिवपुरी ज़िले में हुए 6 सड़क हादसे, कम विजिबिलिटी के चलते पलटे 2 ट्रक

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हर तरफ कोहरे की घनी चादर फैली हुई है जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में सोमवार को 6 दुर्घटनाएं देखने को मिली. ये सभी सड़क दुर्घटनाएं कोहरे के चलते हुई. हादसे के बाद घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. खबर के मुताबिक, कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर दो ट्रक पलट गए. शिवपुरी ज़िले में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात घना कोहरा था. इस वजह से विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. 

शिवपुरी ज़िले में लगातार हुई 6 सड़क दुर्घटनाएं 

1) सबसे पहला मामला शिवपुरी के ग्वालियर बायपास का है. जहां पर घने कोहरे के चलते दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया. हादसे की यह घटना रविवार देर रात की हैं. 

Advertisement

2) दूसरा मामला शिवपुरी ज़िले के सतनवाड़ा इलाके का है. जहां नेशनल हाईवे 46 एक आलू से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में गनीमत रही कि किसी इंसान को चोट नहीं लगी.

Advertisement

3) तीसरी घटना शिवपुरी के कोलारस इलाके की है. यहां के नेशनल हाईवे 46 पर एक और ट्रक पलट गया. ये ट्रक चावलों से भरा हुआ था. इस घटना में गंभीर हादसा होते-होते बच गया. हालंकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

Advertisement

4) चौथा मामला शिवपुरी कोतवाली से सामना आया है. जहां अग्रसेन नगर के सामने नेशनल हाईवे पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. कम विजिबिलिटी के चलते यह हादसा हुआ. इस हादसे में 7 लोगों को गंभीर चोटें आईं है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां पर उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें - MP News: मोहन कैबिनेट का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, 28 मंत्रियों के शपथ लेने की है संभावना

शिवपुरी ज़िले में इन चार हादसों के अलावा दो हादसे और भी हुए हैं जिसके चलते कई लोगों को चोटें आई हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवपुरी में कोहरे के चलते सोमवार की दरमियानी रात कई अलग-अलग दुर्घटनाएं हुई हैं. बीती रात करीब 2:00 बजे के बाद से कोहरे का घना  प्रकोप देखने को मिला. जहां पर विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: पीएम मोदी की पहली गारंटी आज होगी पूरी, किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 3716 करोड़ रुपए