Madhya Pradesh Hindi News: एमपी (Madhya Pradesh) के श्योपुर में पार्षदों और CMO के बीच टशन जारी है. CMO के रवैये से पार्षद खफा हैं, बता दें कि श्योपुर नगर पालिका (Sheopur Municipality) क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की मुहिम को लेकर बीजेपी पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोला लिया है. बीजेपी पार्षदों (BJP Parshad) ने सीएमओ सतीश मट सेनिया की शहर के नालों पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने को लेकर की जाने वाली कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए विरोध जताया है. श्योपुर नगर पालिका के सीएमओ के खिलाफ लामबंद हुए बीजेपी के 6 पार्षदों ने CMO पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पार्षद पद से सामूहिक रूप इस्तीफा दे दिया.
समय मांगने के बाद भी चलवा दी JCB
नाराज बीजेपी पार्षद नगर पालिका पहुंचे और एक महिला पार्षद सहित 6 पार्षदों ने अपना इस्तीफा नगर पालिका के अधिकारियों को सौंप दिया. सीएमओ सतीश मटसेनिया के खिलाफ पार्षद पद से इस्तीफा देने वाले बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि शहर में नालों के ऊपर बने अतिक्रमण को लोग खुद ही हटाने को तैयार थे, जिसको लेकर इलाके के पार्षदों ने सीएमओ को थोड़ा समय देने की मांग की थी. लेकिन सीएमओ ने लोगों की एक न सुनी, सीधे जेसीबी चलवा दी.
ये भी पढ़ें- MP News: 5 लाख लोग और उनके लिए केवल एक आधी- अधूरी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला...ऐसे कैसे चलेगा काम
CMO मटसेनिया को हटाने की मांग की
बीजेपी पार्षदों का कहना है कि सीएमओ बीजेपी के पार्षदों की लगातार उपेक्षा करते हुए उनकी बात सुनने तक को तैयार नहीं है. सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नाराज बीजेपी पार्षदों ने सीएमओ की शिकायत सत्ता और संगठन के गलियारों तक पहुंचते हुए सीएमओ सतीश मटसेनिया को हटाने की मांग की है, और सीएमओ के नहीं हटने पर सड़कों पर उतरने की धमकी अपने नेताओं को दी ही. दरअसल बारिश से पहले श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने शहर के नालों की सफाई करवाने के आदेश श्योपुर नगर पालिका को दिए हैं, जिसके बाद सीएमओ और नगर पालिका के अमले ने नालों पर अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- MP News: रतलाम में प्लॉट खरीदने वालों पर मंडराया जेल जाने का खतरा, डर ऐसा कि शहर छोड़कर भागे रसूखदार