MP: दो जिलों के भंवर में फंसी 59 गांव की 25000 आबादी, विवाह पंजीयन-आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बनाने में भारी परेशानी

MP News: मैहर को जिला घोषित करने से पूर्व अमरपाटन तहसील की मौहारी सर्किल के 59 गांवों को परिसीमन कर रामपुर बाघेलान तहसील में शामिल कर दिया गया. यह तहसील सतना जिला में मौजूद है. वहीं इनका जनपद कार्यालय अब भी अमरपाटन में है, जो मैहर जिला में स्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक पुनर्गठन और नए जिले के गठन से विकास की राह आसान होने की उम्मीद की जाती है. इसी मंशा से मैहर को नवीन जिला बनाया गया, लेकिन यह पहल सतना और मैहर जिले की सीमा पर बसे 24 पटवारी हल्कों के 59 गांवों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. स्थिति यह है कि इन गांवों के हजारों परिवार अपनी सही जिला पहचान को लेकर असमंजस में हैं.

दो जिलों के भंवर के बीच फंसे 59 गांव के 25 हजार लोग

जानकारी के अनुसार, मैहर को जिला घोषित करने से पूर्व अमरपाटन तहसील की मौहारी सर्किल के 59 गांवों को परिसीमन कर रामपुर बाघेलान तहसील (जिला सतना) में शामिल कर दिया गया था. वहीं इनका जनपद कार्यालय अब भी अमरपाटन (जिला मैहर) से संबद्ध है. नतीजा यह हुआ कि जब अमरपाटन तहसील मैहर जिले में चली गई और रामपुर बाघेलान तहसील सतना जिले में बनी रही, तो यह 59 गांव के 25 हजार से अधिक लोग दो जिलों के भंवर के बीच फंस गए.

कामकाज पर पड़ा असर

इस प्रशासनिक उलझन के कारण ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विवाह पंजीयन, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित वे सभी कार्य जो तहसील और जनपद दोनों से जुड़े होते हैं, अब बाधित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कामकाज अटकने से उनकी रोजमर्रा की परेशानियां और बढ़ गई हैं.

थाना सीमा का परिसीमन हुआ, लेकिन जनपद का नहीं हुआ

रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इन 59 गांवों को थाने की दृष्टि से तो अमरपाटन से हटाकर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में कर दिया गया है, लेकिन जनपद का परिसीमन अब तक नहीं हुआ है. यही अधूरा प्रशासनिक बंटवारा आज सैकड़ों ग्रामीणों की मुसीबत का कारण बना हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़े: उफनती क्षिप्रा नदी में गिरी कार, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला सुराग, 3 पुलिसकर्मियों के होने की

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 28th Kist: लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख

Advertisement
Topics mentioned in this article