Loksabha Election 2024 News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद अब देश लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की ओर तेजी से बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. विपक्षी गठबंधन 'INDIA' जहां जाति जनगणना और ओबीसी कार्ड खेलने के मूड में है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा (BJP) ने भी ने अपने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है.
विपक्ष के ओबीसी कार्ड की काट के लिए जिस रणनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा काम कर रही है. उसका खुलासा खुद मंत्री ने सोमवार को इंदौर के एक कार्यक्रम में किया. पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने टारगेट वोटर का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं और किसान मेरे लिए सबसे बड़ी चार जातियां हैं.
इंदौर में गरजे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को इंदौर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं. ये चार जातियां हैं- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान.' पिछले महीने यानी नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहुमत से वापसी के बाद मोदी राज्य के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुए थे.
विधानसभा में जिताने पर जताया आभार
उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के लिए सूबे की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मतदाताओं को भाजपा की ओर से दी गई चुनावी गारंटी पूरा करने के लिए नयी राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है. मोदी ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है.
'डबल इंजन की सरकार' का किया गुणगान
उन्होंने इंदौर-भोपाल निवेश गलियारा, इंदौर-पीथमपुर औद्योगिक गलियारा, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और पीएम मित्र पार्क जैसी परियोजनाएं गिनाते हुए कहा कि 'डबल इंजन की सरकार' के राज में इंदौर के आस-पास हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा होंगे. मोदी ने इंदौर के पड़ोसी खरगोन जिले में 220 एकड़ जमीन पर 308 करोड़ रुपये की लागत वाले 60 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण की नींव भी रखी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में किसानों पर हुई धन वर्षा, मिला धान का बकाया बोनस, ट्रांसफर किए गए 3,716 करोड़ रुपए
इसकी लागत में शामिल 244 करोड़ रुपये की रकम इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने सार्वजनिक निर्गम (पब्लिक इश्यू) के रूप में फरवरी के दौरान पेश हरित बांड के जरिए जुटाई है. प्रधानमंत्री ने इस अभिनव सौर ऊर्जा परियोजना पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि जलूद में लगने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से इंदौर नगर निगम के बिजली बिल में हर महीने चार करोड़ रुपये की बचत होगी.
ये भी पढ़ें- BJP की ऐतिहासिक जीत, ED की कार्रवाई से महादेव ऐप तक... छत्तीसगढ़ में इन घटनाओं का गवाह रहा 2023