Lok Sabha Election Result 2024: नतीजों का इंतजार जल्द होगा खत्म, इन दिग्गजों के चुनाव परिणाम पर टिकी रहेंगी सभी की निगाहें

Election 2024 results: मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. इनमें से भाजपा के पास 28 और कांग्रेस के के पास छिंदवाड़ा की एकमात्र सीट है. इस बार के चुनाव में क्या होगा, इसका फैसला तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, दिग्गजों की जीत हार पर सबकी निगाहें रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP-CG Lok sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Vote Countuing) में अब मात्र चंद घंटे से बचे हैं. ऐसे में आम चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Election Results) की तैयारियां पूरी हो चुकी है. चार जून को आने वाले चुनाव परिणामों (Election Results) का जहां सभी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, सभी मतगणना केंद्रों  (Voting Counting Centers) पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

मध्य प्रदेश में इन सीटों पर होगी सभी निगाहें

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. इनमें से भाजपा के पास 28 और कांग्रेस के के पास छिंदवाड़ा की एकमात्र सीट है. इस बार के चुनाव में क्या होगा, इसका फैसला तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, दिग्गजों की जीत हार पर सबकी निगाहें रहेंगी. यहां जिन दिग्गजों की शाख दांव पर है, उनमें गुना से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा, रतलाम से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और मंडला के चुनाव परिणाम पर सब की निगाहें टिकी रहेंगी. अब देखना ये होगा कि इनमें से किन दिग्गजों के सिर जीत का सेहरा सजेगा और किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result : "मतगणना से पहले 2251 पोलिंग बूथों में से 611 पोलिंग बूथों की मशीनों में फेर बदल हो गया"
 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में ये सीटें रहेंगी फोकस में

बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. वर्तमान में भाजपा के पास 9 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं. यहां भी कई ऐसी सीटें हैं, जहां दिग्गजों की साख दांव पर हैं. मतगणना के दौरान यहां भी लोगों की निगाहें खास तौर से इन पर सीटों पर टिकी रहेंगी कि उन दिग्गजों का क्या होगा. इनमें बस्तर से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा, राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय, कोरबा से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रत्याशी सरोज पांडेय और कांग्रेस के ज्योत्सना महंत के नाम शामिल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Election Results: मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, जानें कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी