Baba Mahakal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उज्जैन लोसकभा सीट (Ujjain Lok Sabha) से सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojia) पर एक बार फिर भरोसा जताया है. पार्टी की तरफ से दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद अनिल फिरोजिया शुक्रवार को दिल्ली से लौटते ही बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद नंदी बाबा के कान में BJP के 400 लक्ष्य को पार करने और उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताने की मन्नत मांगी. दरअसल, सांसद फिरोजिया शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) से लौटे. कार्यकर्ताओं ने इंदौर एयरपोर्ट (Indore Air-Port) पर उनका शानदार स्वागत किया. यहां से करीब 100 गाड़ियों की काफिले के साथ उज्जैन रवाना हुए तो रास्ते भर में उनका जगह-जगह भाजपाइयों ने भव्य अभिनंदन किया.
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में परिवार के साथ की पूजा
शहर आते ही सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचकर महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी के कक्ष में जाकर धोते सोला पहनकर गर्भगगृह में पहुंच गए. यहां पुजारी ने उनसे वह महाकाल का अभिषेक करवा कर पूजन करवाया तत्पश्चाप फिरोजिया ने परंपरानुसार नंदी के कान में दुआ मांगी. इसके बाद फिरोजिया ने कहा कि मोदी जी की मंशानुसार BJP 400 सीट लाएगी और वे भी पिछली बार का रिकार्ड तोड प्रचंड बहुमत से जितेंगे. महाकाल मंदिर में फिरोज के साथ उनकी पत्नी और मां भी मौजूद थी. साथ ही, सांसद प्रतिनिधि कपिल कटारिया विधायक सतीश मालवीय और अनिल जैन कालूहेड़ा सहित बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - DA Hike in Chhattisgarh: चुनाव से पहले CM विष्णु देव के 5 बड़े फैसले, कर्मचारियों से लेकर पत्रकारों को साधा
महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद फिरोज का रोड शुरू हुआ जो गुदरी,पटनी बाजार,गोपाल मंदिर, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क मालीपुरा देवास गेट चामुंडा माता चौराहा होते हुए फ्रीगंज पहुंचा. इस दौरान जुलूस का विभिन्न स्थानों पर बनाए गए स्टेज से जोरदार स्वागत किया गया. अंत में BJP के लोक शक्ति कार्यालय पर हुई सभा में फिरोजिया सहित अन्य नेताओं ने लोगों को संबोधित कर BJP को जिताने की अपील की.
यह भी पढ़ें - राजनांदगांव लोकसभा: इस VIP सीट में कांग्रेस के पूर्व CM भूपेश बघेल Vs BJP के संतोष पांडे का है मुकाबला