कमलनाथ का BJP पर हमला, बोले- ''मध्य प्रदेश में कुशासन के पूरे हो गए 18 साल''

कमलनाथ कांग्रेस के दिग्गज नेता है और पूर्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. दिग्गज नेता बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं, वहीं बीजेपी भी कमलनाथ पर वार करने का कोई मौका चूक नहीं रही है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, " एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18,और राज घोटालों (G) का ही चल रहा है
भोपाल:

मध्य प्रदेश में आने वाले चुनावों को लेकर माहौल गर्म है, इस गर्म माहौल को कमलनाथ ने "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) 'पर लिखी पोस्ट से और गर्म कर दिया है. अपनी पोस्ट में कमलनाथ ने कहा है कि दिल्ली में G–20 हुआ पर, एमपी में G-18 चल रहा है. ऐसा कहकर उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकार जोरदार पर वार किया है. 

कमलनाथ ने किया शिवराज सरकार पर वार

आगे उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, " एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18,और राज घोटालों (G) का ही चल रहा है. 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं, और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं. शिवराज सरकार का G–18, घोटालों (G) से भरपूर 18 साल."

दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट के माध्यम से बीजेपी और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है

साध रहे हैं बीजेपी पर निशाना

कमलनाथ कांग्रेस के दिग्गज नेता है और पूर्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. दिग्गज नेता बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं, वहीं बीजेपी भी कमलनाथ पर वार करने का कोई मौका चूक नहीं रही है. अभी कुछ दिन पहले ही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर काफी कुछ कहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कमलनाथ का CM पर निशाना- ''बलात्कारी बेखौफ हैं और शिवराज सरकार की आंखों पर पट्टी बंधी है''

पहले भी एक्स पर पोस्ट लिखकर सरकार पर उठाए थे सवाल

कांग्नेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले भी एक्स पर लिखी पोस्टों के माध्यम से शिवराज सरकार को घेरा था. तब उन्होंने मध्य प्रदेश में सूखे की समस्या पर पोस्ट किया था और साथ ही आंकड़ों के साथ महिलाओं की स्थिति बताते हुए महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया था. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए पक्ष-विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है.

Advertisement
Topics mentioned in this article