16th Finance Commission meeting in Bhopal: 16वें वित्त आयोग (16th Finance Commission) के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल 4 मार्च से 7 मार्च तक होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों के लिए भोपाल दौरे पर है. वित्त आयोग इस दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा राज्य के अन्य जगहों पर दौरे करेगा. वित्त आयोग के दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच करों के वितरण, अनुदान सहायता (ग्रांट्स-इन-ऐड) के निर्धारण और राज्यों के बीच संसाधनों के उचित आवंटन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करना है. वित्त आयोग की अनुशंसा एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक पांच वर्ष के लिए होगी.
किस मुद्दे पर होगी चर्चा?
मध्य प्रदेश में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों, पंचायत एवं नगरीय निकायों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. बैठकों में बढ़ी हुई कर हस्तांतरण (डेवोल्युशन) की दर के राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रभाव और राज्य के व्यय स्वरूप में हुए परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी.
16वें वित्त आयोग की यह बैठक मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और राज्य की विकास योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान करने में सहायक होगी. इसके माध्यम से राज्य को भविष्य में मिलने वाले वित्तीय संसाधनों की रूपरेखा तय की जाएगी, जिससे प्रदेश के समग्र विकास को गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें : भारतमाला प्रोजेक्ट के भुगतान में घपला! जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू हुए निलंबित
यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Semi Final Score Updates, ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर को टीम इंडिया तैयार
यह भी पढ़ें : Maharani 4 Teaser: सत्ता हिलाने के लिए फिर आ गईं रानी भारती! देखिए हुमा कुरैशी की 'महारानी' का टीजर