MP में 15000 शिक्षक होंगे परमानेंट, टीचरों की नियमित होने की प्रकिया शुरू

MP teachers permanent: मध्य प्रदेश में 15 हजार शिक्षक परमानेंट होने वाले हैं. शिक्षकों के नियमितिकरण की प्रकिया शुरू हो गई है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक कमेटी गठित की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

15000 Teachers Permanent in MP: मध्य प्रदेश के 15 हजार शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, अक्टूबर 2021 में भर्ती हुए शिक्षकों को नियमित करने की प्रकिया शुरू हो गई है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाई है. वहीं जिला स्तर पर भी समिति गठित की जाएगी. इस समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य होंगे. वहीं मोहन सरकार के इस फैसले के बाद उन हजारों शिक्षकों के चेहरे पर खुशी है, जो लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे.  

पालन करना होगा शिक्षकों को ये नियम

बता दें कि भर्ती होने के 3 साल तक प्रोविजन पीरियड रहता है. प्रोविजन पीरियड खत्म होने के बाद नियमितकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है. हालांकि नियमितीकरण को लेकर शिक्षकों को कई नियमों का पालन करना होगा. इस भर्ती प्रकिया में शामिल सभी शिक्षकों को निर्धारित प्रपत्र में परिवीक्षा अविधि समाप्ति के लिए आवेदन संकुल प्राचार्य को देना होगा. वहीं ज्वाइनिंग की तिथि से तीन साल की परिवीक्षा की अवधि मान्य की जाएगी. 

Advertisement

इस आधार पर शिक्षक होंगे परमानेंट

संकुल प्राचार्य परिवीक्षाधीन इन शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर प्रमाणित करेंगे, जिसमें ये भी देखा जाएगा कि शिक्षक परिवीधा अवधि के दौरान नियमित रूप से कार्य किया है या नहीं. कोई भी शिक्षक लंबा अवकाश तो नहीं लिए. शिक्षक के खिलाफ नियुक्ति से संबंधित न्यायाल में कोई मामला लंबित ना हो और ना कोई उसके खिलाफ शिकायत हो. इसके अलावा अगर किसी शिक्षक का दूसरे जिले में स्थानांतरण हुआ है तो पूर्व जिले से उसके अवकाश और वेतन देयक से पुष्टि की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में करोड़पति भिखारी! साल में इतने लाख है इनकम, आपकी सैलरी से ज्यादा है इनकी कमाई

Topics mentioned in this article