Shivpuri News: नेशनल हाईवे 46 की हालत बेकार, डेढ़ साल में सड़क हादसे में हो चुकी हैं 12 मौतें

शिवपुरी जिले में नेशनल हाईवे 46 की हालत बहुत खराब है, खासकर 15 किलोमीटर के टुकड़े पर. इस सड़क पर कई गड्ढे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. पिछले दो साल में यहां करीब 12 लोगों की जान जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: शिवपुरी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 46 का 15 किलोमीटर का टुकड़ा खस्ताहाल है. यही वजह है कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों को हर रोज मुसीबत का सामना करना पड़ता है. एक तरफ से चालू इस ट्रैफिक पर लोगों को गड्ढे दुर्घटना का शिकार बना रहे हैं. पिछले दो साल में यहां सड़क दुर्घटनाओं में करीब 12 लोगों की जान जा चुकी है.

बार-बार NHAI और जिला प्रशासन से लोगों की शिकायत के बावजूद भी सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. दरअसल, यह सड़क 2021 में बनाई गई थी. उससे पहले इस सड़क को चालू करते, तब तक यह एक तरफ से धंस गई. यही वजह है कि तब से लेकर अब तक चालू नहीं हो पाई है और ना ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो पाया है.

वैसे तो गुना से शिवपुरी तक NHAI की सड़क की हालत खस्ता है, लेकिन अगर 12 किलोमीटर से 15 किलोमीटर तक की इस सड़क की बात की जाए तो शिवपुरी के करवाया से कटमाई तक का रास्ता बड़ा जोखिम भरा है.

ठेकेदार ने रॉ मैटेरियल डालकर रखा हुआ है और दरारों को छुपाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस सड़क के निर्माण में लगातार हो रही देरी और दूसरी तरफ की सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं और लोग आए दिन मौत का शिकार हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- केले के पत्ते पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, पन्नालाल को देख उठ खड़े हुए अधिकारी; सरकार को दिखाया आईना