स्प्राउट्स खाने के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, डाइट में जरूर करें शामिल

अंकुरित स्प्राउट्स खानें के कई जबरदस्त फायदे होते हैं. लेकिन इसका सेवन करने में कुछ बातों का ध्यान भी रखना है. बता दें, कच्चे या अंकुरित मूंग की फलियों में बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है. इसीलिए सही तरीक़े से इसका सेवन करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Moong Dal Sprouts Benefits

Sprouts Khane se Fayde: अंकुरित स्प्राउट्स खाने का चलन इन दिनों तेज़ी से बढ़ गया है. जो लोग जिम जाते हैं या  वर्कआउट करते हैं, वे मॉर्निंग में नाश्ते के रूप में स्प्राउट्स का सेवन करते हैं. हालांकि, इसे खाने के फायदे काफी समय पहले से बताए जा रहे हैं. लेकिन आजकल लोग अंकुरित मूंग बहुत अधिक मात्रा में खाते हैं. यह पौष्टिक भी है. इसमें आयरन, पोटेशियम, मैगनीशियम, कैल्सियम जैसे खनिज  पाए जाते हैं. इसमें विटामिन ई, विटामिन के जैसे तत्व शामिल हैं. आइए जानते हैं, मूंग स्प्राउट्स खाने से क्या फायदे (Benefits of eating moong sprouts) होते हैं?

अंकुरित मूंग के फायदे

  • अंकुरित मूंग में फाइबर होता है. ये पाचन में मददगार होता है और क़ब्ज को रोकने में भी सहायक होता है.
  • अंकुरित मूंग खाने से विटामिन ए और विटामिन सी की पूर्ति होती है. इसके साथ ही यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को मज़बूत करने में मदद करता है.
  • अंकुरित मूंग का सेवन करने से बहुत अधिक मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मिलता है. अंकुरित मूंग में कैलोरीज और बसा कम होता है, जो वजन नियंत्रित में सहायक है.
  • इससे सॉल्यूबल फाइबर कोलेस्ट्रॉल मैनेजमेंट में मदद मिलती है. दिल से जुड़ी बीमारियां नहीं होती.
  • अंकुरित मूंग में पानी बहुत अधिक मात्रा में होता है. जो डिहाइड्रेशन को दूर करने में मदद करता है, गर्मियों में विशेष रूप से अंकुरित मूंग का सेवन करना चाहिए, इससे पानी की कमी दूर होती है.

ये लोग सोच-समझकर करें सेवन

इस बात का ध्यान रखें कि कच्चे या अंकुरित मूंग की फलियों में बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है. इसीलिए ठीक तरीक़े से ही इसका सेवन करें, जब भी अंकुरित मूंग खाएं तो सावधानी बरते, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को विशेष रूप से अंकुरित मूंग का सेवन सोच समझकर करना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कच्चे आम का ये नुस्खा है बेहद काम का, फेस में दिखने लगेगा हफ्ते भर में ही फर्क

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement