Winter Headache: सर्दियों में सिर दर्द से हैं परेशान, तो अपनाइए ये घरेलू उपाय

सर्दियों में सिरदर्द की समस्या होने पर गुनगुने तेल से सिर की मालिश कर सकते हैं. इससे मस्तिष्क की नसों को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Winter Headache: सर्दियों के मौसम में जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो कई प्रकार की बीमारियां शरीर को घेरने लगती है. शीतलहर की चपेट में सबसे अधिक लोगों में सर्दी जुकाम की समस्या होती है लेकिन इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में सिर दर्द की समस्या होने लगती है. कई लोगों को सर्दी और ठंडी हवाओं की वजह से तेज सिरदर्द (Headache) की समस्या होने लगती है. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप सर्दियों में होने वाले हेडेक (Home Remedies For Headache) से बच सकते हैं.

गुनगुने तेल से करें सिर की मालिश

सर्दियों में सिरदर्द की समस्या होने पर गुनगुने तेल से सिर की मालिश कर सकते हैं. इससे मस्तिष्क की नसों को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है.

कैफीन

सर्दियों में सिर दर्द का होना आम बात है. ऐसे में जब भी सिरदर्द करें तो गर्म तासीर वाली चीज़ों का सेवन करें, जैसे चाय, कॉफी पीना. कैफीन से आपको सिरदर्द में आराम मिलता है और मूड भी अच्छा होता है.

हर्बल चाय

हर्बल चाय भी सिर दर्द से राहत दिलाने में भी आपकी मदद कर सकता है. सर्दियों में हैडिक से तुरंत आराम पाने के लिए तुलसी, दाल चीनी, अदरक इत्यादि को मिलाकर चाय पीना सर दर्द में कारगर साबित होता है. इससे मौजूद इन्फ्लामेट्री गुड़ बॉडी दर्द से राहत दिलाने का काम करता है.

Advertisement

बाम लगाकर रेस्ट करें

ठंड के मौसम में जब भी तेज सिर दर्द हो तो कुछ देर आराम जरूर करना चाहिए..आप चाहें तो बाम लगाकर थोड़ी देर सिर को बाँध लें, ऐसे में सिरदर्द की समस्या से आपको राहत मिलती है.

हल्दी वाला दूध पिएं

हल्दी वाला दूध कई प्रकार की बीमारियों को दूर करता है. हल्दी वाला दूध सर्दियों में सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटीबायोटिक एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण होते हैं. जो सिरदर्द को दूर करने का काम करते हैं.

Advertisement

धूप में जरूर बैठे

यदि आपको से तेज सिर दर्द हो रहा है तो थोड़ी देर धूप में बैठना भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. धूप में बैठने से शरीर को विटामिन D भी मिलता है. इसके साथ ही सर्दी में जगह हल्की-फुल्की धूप असर करती है तो सिरदर्द की समस्या दूर होती है.

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Home Remedies: यूरिक एसिड की समस्या का कर रहे हैं सामना, तो आज ही अपनाएं ये घरोलू नुस्खे