Valentine Week 2025: प्यार एक भावना और अनुभव है. दुनिया भर में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक हर साल प्यार के इजहार का सप्ताह मनाया जाता है. इसे वैलेंटाइन वीक के नाम से भी जाना जाता है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से शुरू होती है जोकि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के साथ समाप्त होती है. ये पूरा सप्ताह प्यार, रोमांस और अपनी भावनाओं के इजहार के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं वैलेंटाइन सप्ताह से जुड़ी अहम बातें.
किस तारीख को कौन सा डे पड़ता है? Valentine Week Calender
- रोज डे (Rose Day)
- प्रपोज डे (Propose day)
- चॉकलेट डे (Chocolate Day)
- टेडी डे (Teddy Day)
- प्रॉमिस डे (Promise Day)
- हग डे (Hug Day)
- किस डे (Kiss Day)
- वैलेंटाइन डे (Valentines Day)
Valentine's Special Days: वैलेंटाइन वीक के सभी दिन
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन गुलाब के फूल दिए जाते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है. हर रंग के गुलाब का अपना अलग महत्व है. जैसे लाल रंग प्यार का प्रतीक है, पीला दोस्ती का, गुलाबी तारीफ का और सफेद पवित्रता का.
वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन हग डे होता है. इस दिन गले लगाने का महत्व है. ये एक सुकून देने वाला पल होता है. प्यार से गले लगाने में तनाव कम करने, खुशी बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने की शक्ति होती है. किस डे छठवें दिन मनाया जाता है. इस दिन अपने प्रिय को किस करके अपना प्यार जाहिर करते हैं. वैलेंटाइन डे इस सप्ताह का आखिरी दिन होता है. इस खास मौके को कपल डेट पर जाकर, एक-दूसरे को तोहफे देकर, साथ में क्वालिटी टाइम बिताकर या सरप्राइज देकर सेलिब्रेट करते हैं.
क्या है वैलेंटाइन डे का इतिहास? Valentine Day History
वैलेंटाइन डे का इतिहास रोम से जुड़ा हुआ बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम संत वैलेंटाइन था. प्रेम ही उनकी जिंदगी थी. ऐसी कहानी है कि जब संत वैलेंटाइन कैद में थे, तब उन्हें जेलर की बेटी जैकोबस से प्रेम हो गया. उन्होंने अपनी मौत से पहले जैकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने “योर वैलेंटाइन” लिखा था. तभी से यह शब्द प्रेम और त्याग का प्रतीक बन गया. उसके बाद संत वैलेंटाइन के बलिदान की याद में 14 फरवरी को प्यार का त्योहार मनाया जाने लगा. माना जाता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. दुनिया में पहली बार 496 ईस्वी में वैलेंटाइन डे मनाया गया. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें : Bharat Rang Mahotsav: भारत भवन में महाभारत! द्रौपदी के नजरिए से देखिए अग्निसुता द्रौपदी
यह भी पढ़ें : Indian Railway का सुपर एप SwaRail लॉन्च! टिकट बुकिंग से PNR तक सभी रेल सेवाएं एक जगह, जानिए कैसे करें यूज
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी