विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 07, 2023

पीएं इस पत्ते का जूस, बढ़ा हुआ वजन हो जाएगा कम, सब पूछेंगे पतले होने का राज

एक उपाय है जिसके जरिए आप सिर्फ 20 दिन में पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं, वो भी चंद मिनट की मेहनत से.

Read Time: 3 mins
पीएं इस पत्ते का जूस, बढ़ा हुआ वजन हो जाएगा कम, सब पूछेंगे पतले होने का राज
बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो यह जूस आपकी मदद कर सकता है.

Belly  Fat Loss Tips: वेटलॉस की कोशिशें शुरु करते हैं तो पेट का फ्लेश कम करना सबसे मुश्किल काम लगता है पेट का फैट (Belly Fat) इतना जिद्दी होता है कि आसानी से कम नहीं होता. एक्सरसाइज पर एक्सरसाइज, डाइटिंग पर डाइटिंग (Dieting) और उसके बाद भी पेट का फैट आसानी से पीछा नहीं छोड़ता. लेकिन एक उपाय है जिसके जरिए आप सिर्फ बीस दिन में पेट की चर्बी  से छुटकारा पा सकते हैं, वो भी चंद मिनट की मेहनत से. (Weight Loss) Abhyasa.yogshala नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने पेट की चर्बी घटाने का ये तरीका शेयर किया है. और ये दावा भी किया है कि सिर्फ बीस दिन में ही 2 से 4 इंच पेट कम हो जाएगा. 

बार बार पढ़ा हुआ भूल जाते हैं, तो छात्र यह मैजिकल साइन बना लें, मेमोरी पावर बढ़ाने का ये है जबर्दस्त तरीका 

ऐसेकरें  पपीते के पत्ते का उपयोग (How To Use Papaya Leaf )


इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक आपको पपीते का ऐसा पत्ता छांटना हो जो थोड़ा कच्चा पत्ता हो. इस पत्ते को आपको लेना है लेकिन पूरा पत्ता नहीं. आपको सिर्फ आधा पत्ता ही लेना है. इस पत्ते को पीस लेना है. पत्ता पीसने के बाद उसे सुबह सुबह खाली पेट पी लीजिए. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक आपको पेट की चर्बी घटाने के लिए सिर्फ इतना ही करना है. इसके बाद एक घंटे तक कुछ भी खाना नहीं है.

पार्लर से नहीं कराना पड़ेगा फेशियल अगर घर पर ही लगा लें ये 2 चीजें, खिल जाएगा बेजान चेहरा 

ये रखें सावधानियां


इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर हुए वीडियो के मुताबिक ये उपाय सिर्फ और सिर्फ बीस दिन तक करना है. बीस दिन के बाद इस उपाय को बिलकुल नहीं करना है. इस वीडियो में ये हिदायत भी दी गई है कि किसी भी गर्भवती महिला को इस उपाय को नहीं आजमाना है.

eb0q5cpo

कैसे  काम  करता  है  पपीते  का  पत्ता?


इंस्टाग्राम वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार पपीते में पपने नाम का तत्व होता है. जानकारी के अनुसार ये तत्व एक डाइजेस्टिव एंजाइम होता है. इसकी वजह से पेट की चर्बी कम होती है. और गैस की समस्या भी ठीक होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Hair Serum से जुड़े इन Myth के बारे में नहीं पता होगा आपको... जानिए सच
पीएं इस पत्ते का जूस, बढ़ा हुआ वजन हो जाएगा कम, सब पूछेंगे पतले होने का राज
Blueberry Benefits: From weight loss to skin and heart, the benefits of blueberry are amazing.
Next Article
Blueberry Benefits: वजन घटाने से लेकर स्किन और हार्ट के लिए फायदेमंद है ब्लूबेरी, जानिए...
Close
;