Summer Vacation पर रोड ट्रिप्स का बना रहे हैं प्लान, तो निकलने से पहले इन बातों पर नजर जरूर डालिए

Car Care Tips: यदि आप भी इस गर्मी में रोड ट्रिप (Road trips in summer) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ सेफ़्टी टिप्स (Safety tips for road trips) बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ़ॉलो करके आप अपनी ट्रिप को अच्छे से एंज्वॉय कर सकते हैं वो भी बिना किसी रुकावट के...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Road Trip Tips: गर्मियों के मौसम में जब स्कूलों की छुट्टी होती है तब हर कोई शहर से दूर घूमने जाने का प्लान बनाता है, हालांकि इस समय बेहद गर्मी भी होती है, लेकिन छुट्टियां भी इसी समय ही मिलती है तो लोग रोड ट्रिप पर जाते हैं और लंबा सफर तय करके अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं. यदि आप भी इस गर्मी में रोड ट्रिप (Road Trips in Summer) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ सेफ़्टी टिप्स (Safety tips for road trips) बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ़ॉलो करके आप अपनी ट्रिप को अच्छे से एंज्वॉय कर सकते हैं वो भी बिना किसी रुकावट के....

हेड लाइट और टेल लाइट

लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले ही कारों की हेडलाइट और टेल लाइट चेक कर लें, इससे आपको रास्ते में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यदि हाईवे पर लाइट ने काम करना बंद किया तो यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है, इसके लिए हमेशा निकलने से पहली कार की हेड लाइट और टेल लाइट चेक करें.

Advertisement

AC की जांच

गर्मी के मौसम में सफर करना किसी बहुत बड़े टास्क से कम नहीं होता है, इसीलिए इस बात की जानकारी रखना बहुत जरूरी है कि AC सही से काम कर रहा है या नहीं, इस गर्मी में यदि आप गर्मी में तपना नहीं चाहते हैं तो निकलने से पहले AC की जांच जरूर करें.

Advertisement

टायर और एयर प्रेशर

गर्म दिनों में टायर का एयर प्रेशर अच्छा होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि खराब सड़कों पर टायर फट भी सकता है, इस बात का ध्यान रखें कि गर्मियों में टायर और एयर फ्रेशनर की जांच करना बहुत आवश्यक है, साथ ही एक स्पेयर टायर भी साथ में रखें.

Advertisement

इंजन ऑयल के साथ ये भी चेक कर लें

लंबे सफर में निकलने से पहले गाड़ी का इंजन ऑयल भरवाने से कार आराम से चलती है और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है, इसके अलावा कार में एक अच्छी क्वालिटी का कूलेंट भी डलवाएं, गाड़ी गर्म होकर बैठ न जाएं, साथ ही पावर स्टीयरिंग ब्रेक और ट्रांसमिशन की ऑइलिंग की टेस्ट ज़रूर करें.

वाइपर चेक कर लें

सफर पर निकलने से पहले कार के वाइपर और विंडशील्ड को चैक कर लें, यदि वाइपर अच्छे से शीशे साफ नहीं कर पा रहा है तो तुरंत उसे चेंज करवा लें, क्योंकि यदि रास्ते में मौसम बदलता है और ऐसे में वाइपर काम न करें तो दिक़्कत होती है.

यह भी पढ़ें: Nautapa 2024: मई और जून के महीने में 9 दिनों तक पड़ती है भीषण गर्मी, जानिए- इसे क्यों कहा जाता है नौतपा? इस दौरान ऐसे रखें अपना ध्यान

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.