Tomato Facepack: सिर्फ सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी बड़े काम का है टमाटर, घर पर ही बनाएं Facepack

Benefits of Tomato: यदि आप इस गर्मी में अपने चेहरे को ख़ूबसूरत और हाइड्रेट (Tomato for skin) रखना चाहते हैं तो बस टमाटर का इस्तेमाल कर लें, ब्यूटिशियन बबीता ने टमाटर से बनने वाले फेसपैक (Facepack at home) के बारे में बताया है, आप भी इस फेसपैक (Tamatar Facepack) को घर पर आसानी से बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
tomato Facepack

Tomato benefits for skin: टमाटर पोषक तत्वों से भरपूर होता है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि टमाटर आपकी स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी है. खास बात यह है कि टमाटर हर किचन में आसानी से मिल जाता है और आप इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

यदि आप इस गर्मी में अपने चेहरे को ख़ूबसूरत और हाइड्रेट (Tomato for skin) रखना चाहते हैं तो बस टमाटर का इस्तेमाल करें. ब्यूटिशियन बबीता ने टमाटर से बनने वाले फेसपैक (Facepack at home) के बारे में बताया है, आप भी इस फेसपैक (Tamatar Facepack) को घर पर आसानी से बना सकते हैं.

टमाटर और दही

खाने में स्वादिष्ट टमाटर त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आप टमाटर की मदद से फेसपैक बनाइए, इसके लिए आपको टमाटर को पीसकर उसमें दही मिलाना होगा और इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें, आपका चेहरा चमकने लगेगा.

टमाटर और शहद

टमाटर और शहद का फेस पैक भी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके लिए आपको पिसे हुए टमाटर में शहद मिलाकर पेस्ट बनाना होगा और उस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाना होगा और 15 मिनट बाद फेशवॉश करना होगा.

Advertisement

टमाटर का रस

आप चाहें तो टमाटर का रस निकालकर भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं और उसके 5 मिनट बाद चेहरे को धो लें. ऐसा करने से चेहरा चमकदार बनता है.

टमाटर का रस और बेसन

टमाटर के रस में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार होती है और डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाती है. यदि आपको इसे चेहरे पर अप्लाई करना है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें और उसके बाद ही अपने चेहरे पर अप्लाई करें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Darkness Removal Tips: कोहनी और घुटनों का कालापन अब नहीं पड़ेगा छिपाना, बस अपनाइए ये Home Remedies

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.