Garden Tips : कीवी का फल (Kiwi Fruit) इम्यूनिटी बढ़ाने (Immunity Booster Fruit) में काफी कारगर होता है. डेंगू (Dengue) जैसी बीमारी में इसका सेवन करना करना फायदेमंद रहता है. इस फल में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट रहते हैं. महंगा होने के चलते इस फल को कम लोग ही अपनी डाइट में शामिल कर पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस फल के पौधे को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं?
कीवी को तैयार करने के लिए क्या जरूरी है?
कीवी हल्की धूप और छाया में बेहतर तरीके से उगता है. इस पौधे को अम्लीय/एसिटिक मिट्टी की जरूरत पड़ती है. कीवी के पौधे को लगाने के लिए एक बड़ा सा गमला लीजिए, गमला कम से कम 12 इंच डायमीटर वाला होना चाहिए, इसमें होल की व्यवस्था भी होनी चाहिए जिससे अलग से पानी निकल सके.
इन बातों का रखें ध्यान
कीवी के बीज से भी आसानी से आप इस पौधे को उगा सकते हैं. या आप नर्सरी से भी पौधा खरीद सकते हैं. पौधे को उगाने के लिए एसिडिक मिट्टी का प्रयोग करें. इस पौधे को अच्छी तरह से बढ़ाने के लिए समय-समय पर उर्वरक की जरूरत होती है. आप चाहे तो इसके लिए खाद या गोबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कीवी का पौधा (Kiwi Plant) बहुत ही सेंसिटिव होता है. इसे पर्याप्त मात्रा में धूप और पर्याप्त मात्रा में छाया की जरूरत होती है. पौधे को कम से कम 6 घंटे की धूप हर रोज मिलनी चाहिए. इस बात का भी खास ख्याल रखें कि हर 6 से 8 सप्ताह में पौधे को कार्बनिक उर्वरक दें और समय-समय पर पौधे पर मौजूद कीटों की जांच-परख करते रहना चाहिए. बता दें, कीवी के पौधे को अच्छी तरह बढ़ाने और फल देने में लगभग 2 से 3 साल का समय लगता है.