Lifestyle & Fashion Tips : नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के ये हैं उपाय, जल्दबाजी में आ सकते हैं आपके काम

हम अक्सर देखते हैं हड़बड़ी में हमारी नेल पॉलिश (Nail Polish) ड्राई नहीं हो पाती हैं और उससे पहले ही ख़राब हो जाती है. आपको इस परेशानी से बचाने के लिए हम कुछ सिंपल उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप आपकी नेल पॉलिश जल्दी ड्राय हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Lifestyle & Fashion Tips :  अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां हाथों को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के जतन करती हैं. समय-समय पर मैनिक्योर करवाती है, नेल आर्ट ट्राई करती हैं और रंग-बिरंगी  नेलपेंट (Nail Paint) लगाकर हाथों को खूबसूरत बनाने का प्रयास करती है. लेकिन नेलपेंट को अच्छे से सूखने में कम से कम 12-15 मिनट का समय लगता है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको नेलपेंट सूखने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.

बर्फ़ का पानी

यदि आप नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को बर्फ़ के पानी में डाल देंगी तो इससे आपकी नेल पेंट जल्दी सूख जाएगी. इसके लिए आपको ये करना होगा कि एक कटोरी में बर्फ़ का पानी लीजिए और नेल पेंट लगाने के बाद उस बाउल में अपनी उंगलियों को 2-3 मिनट के लिए डाल दीजिए. इससे आपकी नेलपॉलिश जल्दी ड्राई हो जाएगी.

हेयर ड्रायर

आप नेल पॉलिश सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग भी कर सकती हैं. नेल पॉलिश लगाने के बाद उसे जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर को कूल मोड में ऑन करें और अपनी नेलपेंट को सुखा लें.

बेबी ऑयल

नेल पेंट लगाने के बाद इसे जल्द ही सुखाने के लिए आप baby oil या olive oil का प्रयोग भी कर सकती हैं. एक कटोरी में तेल निकाल कर रख लें और नेल पेंट लगाने के बाद तेल में उंगलियां डाल लें. इससे नेल पेंट जल्दी सूख जाएगी.

Advertisement

सिंगल कोट

नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए आप एक कोट करें, पतली सी कोटिंग (coating) करने के बाद उसे सूखने का इंतज़ार उसके बाद ही डबल कोट (double coat) करें, यदि आप जल्दबाज़ी में नेल पेंट लगा रही है तो सिंगल कोट ही करें क्योंकि ये सूखने में ज़्यादा वक़्त नहीं लेता है.

यह भी पढ़ें : Lifestyle : फटी एड़ियों को छुपाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आज ही कर ले ये उपचार

Topics mentioned in this article