विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 13, 2023

Lifestyle & Fashion Tips : नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के ये हैं उपाय, जल्दबाजी में आ सकते हैं आपके काम

हम अक्सर देखते हैं हड़बड़ी में हमारी नेल पॉलिश (Nail Polish) ड्राई नहीं हो पाती हैं और उससे पहले ही ख़राब हो जाती है. आपको इस परेशानी से बचाने के लिए हम कुछ सिंपल उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप आपकी नेल पॉलिश जल्दी ड्राय हो जाएगी.

Read Time: 3 min
Lifestyle & Fashion Tips : नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के ये हैं उपाय, जल्दबाजी में आ सकते हैं आपके काम

Lifestyle & Fashion Tips :  अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां हाथों को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के जतन करती हैं. समय-समय पर मैनिक्योर करवाती है, नेल आर्ट ट्राई करती हैं और रंग-बिरंगी  नेलपेंट (Nail Paint) लगाकर हाथों को खूबसूरत बनाने का प्रयास करती है. लेकिन नेलपेंट को अच्छे से सूखने में कम से कम 12-15 मिनट का समय लगता है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको नेलपेंट सूखने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.

बर्फ़ का पानी

यदि आप नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को बर्फ़ के पानी में डाल देंगी तो इससे आपकी नेल पेंट जल्दी सूख जाएगी. इसके लिए आपको ये करना होगा कि एक कटोरी में बर्फ़ का पानी लीजिए और नेल पेंट लगाने के बाद उस बाउल में अपनी उंगलियों को 2-3 मिनट के लिए डाल दीजिए. इससे आपकी नेलपॉलिश जल्दी ड्राई हो जाएगी.

हेयर ड्रायर

आप नेल पॉलिश सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग भी कर सकती हैं. नेल पॉलिश लगाने के बाद उसे जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर को कूल मोड में ऑन करें और अपनी नेलपेंट को सुखा लें.

बेबी ऑयल

नेल पेंट लगाने के बाद इसे जल्द ही सुखाने के लिए आप baby oil या olive oil का प्रयोग भी कर सकती हैं. एक कटोरी में तेल निकाल कर रख लें और नेल पेंट लगाने के बाद तेल में उंगलियां डाल लें. इससे नेल पेंट जल्दी सूख जाएगी.

सिंगल कोट

नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए आप एक कोट करें, पतली सी कोटिंग (coating) करने के बाद उसे सूखने का इंतज़ार उसके बाद ही डबल कोट (double coat) करें, यदि आप जल्दबाज़ी में नेल पेंट लगा रही है तो सिंगल कोट ही करें क्योंकि ये सूखने में ज़्यादा वक़्त नहीं लेता है.

यह भी पढ़ें : Lifestyle : फटी एड़ियों को छुपाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आज ही कर ले ये उपचार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close