Heat Wave: इन लोगों को सबसे ज्यादा होता है Heat Wave का खतरा, जानिये कैसे करें खुद की देखभाल

आइए जानते हैं किन लोगों को इस गर्मी से बचने की बेहद (Heat stroke) जरूरत है.. इस हीट वेव से बच्चे बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाओं को विशेष रूप से बचकर रहने की ज़रूरत है. क्योंकि इनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर (Immunity weak) होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Health Tips: हीट वेब से अपने को कैसे बचाए जानिए...

Heatwave Causes: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और देश के कई राज्यों में पारा 45-46 डिग्री के पार भी पहुंच गया है. हालांकि इन दिनों लू लगना आम बात है. इससे घरेलू नुस्खों (home remedies) के द्वारा छुटकारा भी पाया जा सकता है, लेकिन इस हीट वेव में कुछ लोगों को सावधान रहने की जरूरत (people need to be careful in heat wave) है, नहीं तो एक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को इस गर्मी से बचने की बेहद (Heat stroke) जरूरत है. इस हीट वेव से बच्चे बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाओं को विशेष रूप से बचकर रहने की ज़रूरत है. क्योंकि इनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर (Immunity weak) होती है.

बच्चों को रखें सेफ
बच्चों की इम्यूनिटी बहुत अधिक कमज़ोर होती है. ऐसी स्थिति में बच्चे के शरीर का तापमान बढ़ते हुए तापमान और गर्मी को नहीं झेल पाता है और बच्चों को लू लग जाती है.

Advertisement

बुजुर्गों को बचना चाहिए
बुजुर्गों का शरीर बहुत कमजोर होता है क्योंकि इस उम्र में वे कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे होते हैं. ऐसे में हीट वेव के कारण दिल, फेफड़ों और डायबिटीज की बीमारी हो सकती है इसीलिए बुजुर्गों को भी कड़ी धूप में निकलने से बचना चाहिए.

Advertisement

फील्ड वर्क करने वालों को
जो लोग फील्ड वर्क करते हैं, उन्हें अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. इस चिलचिलाती धूप में काम करने से डिहाइड्रेशन, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती है.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए ध्यान
प्रेग्नेंट महिलाओं को गर्मी आम लोगों के मुकाबले बहुत अधिक लगती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को थकान और हीट स्ट्रोक का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है.

कैसे बचना चाहिए हीट वेव से
हीट वेव के दौरान अधिक से अधिक पानी पियें,
बॉडी को हाइड्रेट रखें,
रसेदार फलों का सेवन करें, जैसे-अंगूर, तरबूज इत्यादि
जितना हो सके अधिक से अधिक फाइबर से भरपूर फल खाएं,
जो काम दिन में करना आवश्यक न हो उसे शाम के लिए ही रखें,
लगातार धूप के सम्पर्क में न आएं.

यह भी पढ़ें: Health Care: इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए छाछ, नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)