Health Tips: स्वाद में मीठे-मीठे शकरकंद सेहत के लिए होते हैं बहुत फायदेमंद, आप भी करें डाइट में शामिल

Bebefits of Shakarkand: शकरकंद का सेवन करने से आपको कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. साथ ही वेट मेंटेन (Weight maintain) करने में भी मदद मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sweet potato benefits

Sweet Potato Benefits in hindi: शकरकंद एक ऐसा फूड है, जो जमीन के अंदर उगाया जाता है. शकरकंद स्वाद में मीठा होता है और ये गजब के फायदे भी देता है. शकरकंद का सेवन करने से आपको कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. साथ ही वेट मेंटेन (Weight maintain) करने में भी मदद मिलती है. डायटीशियन नीलम भी शकरकंद (shakarkand khane ke fayde) खाने की सलाह देती हैं. उन्होंने शकरकंद के कुछ फायदे गिनवाए हैं, जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

पोषक तत्वों का खजाना

शकरकंद में कैलरी और स्टार्च की समान मात्रा होती है, जबकि सैचुरेटेड फ़ैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा न के बराबर रहती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और लवण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं.

आयरन की पूर्ति

शकरकंद में भरपूर मात्रा में आयरन होता है. आयरन की कमी से हमारे शरीर में एनर्जी की कमी आती है. शकरकंद का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और ब्लड सेल्स का निर्माण अच्छे से होता है.

विटामिन D

विटामिन D के लिए शकरकंद एक अच्छा सोर्स है. ये विटामिन दांतों, हड्डियों, त्वचा और नसों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है. हड्डियों को मजबूत करने के लिए भी स्वीट पोटेटो का सेवन किया जाता है.

Advertisement

नर्वस सिस्टम के लिए

शकरकंद पोटेशियम का एक अच्छा माध्यम है. ये नर्वस सिस्टम को एक्टिव करता है और किडनी को भी स्वस्थ रखने में सहायता करता है.

डाइजेशन मेंटेन

शकरकंद में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होता है, जिससे बाउल मूवमेंट को रेगुलेट करना आसान हो जाता है. जिससे डाइजेशन मेंटेन करना आसान होता है. ऐसे में यदि किसी को पेट से जुड़ी समस्या है, जैसे-कब्ज और गैस तो वो शकरकंद का सेवन करता है. और यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है.

Advertisement

दिल के लिए

हार्ट की सेहत का ख्याल रखने के लिए भी शकरकंद का सेवन किया जाता है. शकरकंद हेल्दी फूड होता है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ने नहीं देता है. जिससे हार्ट अटैक कर रिस्क कम हो जाता है.

वेट लॉस करने में

शकरकंद स्वाद में मीठा होता है, लेकिन ये एक लो कैलरी और हाई फाइबर डाइट से आपका पेट काफी समय तक भरा रहता है. जिससे आपका वजन धीरे-धीरे घटने लगता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Brown Rice: वेट लॉस करने में फायदेमंद है ब्राउन राइस, इसमें छिपे हैं ये गुण

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.