Stain Removal Tricks: सफेद कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे ऐसे छुड़ाएं, इन तरीकों से फिर से चमकने लगेंगे आपके कपड़े

Ways to Remove Stains From Clothes: सफेद या हल्के रंग के कपड़ों में लगे दाग को छुड़ाने के लिए हमें कई प्रकार की जद्दोदहद करनी पड़ती है. हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने कपड़ों से दाग को आसानी से निकाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

How to remove stain on white clothes: जब भी सफेद कपड़ों में कोई दाग-धब्बे लग जाते हैं तो ये शर्मिंदगी का कारण बनता है. कई बार तो ऐसा होता है कि जब हम कोई लाइट कलर (Stain on light colour) का कपड़ा खरीदते हैं और उसमें कोई दाग लग जाए तो कपड़े की शोभा खराब हो जाती है. लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सफेद कपड़ों पर लगे दागों को छुटाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स (some easy tips to remove stains from clothes) बताने जा रहे हैं. जिससे आप अपनी वाइट शर्ट या सफेद कपड़े को फिर से चमका सकते हैं.

नींबू और बेकिंग सोडा का प्रयोग (Lemon & Baking Soda)

सफ़ेद कपड़ों पर लगे दाग छुड़ाने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर दाग पर मलें और थोड़ी देर तक लगा रहने दें. फिर इसे 5 मिनट बाद कपड़े को निकाल कर गुनगुने पानी से धो लें और आप देखेंगे कि दाग आसानी से निकल जाएगा.

Advertisement

रबिंग अल्कोहल (Rubbing Alcohol)

सफेद कपड़ों से दाग छुड़ाने के लिए रबिंग अल्कोहल का भी प्रयोग किया जाता है. रबिंग अल्कोहल के साथ नींबू मिलाकर दाग पर लगाएं. इसे ब्रश या हाथ से अच्छे से रखें, कुछ देर के लिए से दाग पर लगाकर रखें और फिर पानी से साफ करें. ऐसा करने से आपके कपड़े से दाग हल्का पड़ जाएगा.

Advertisement

हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (hydrogen peroxide)

किसी भी मेडिकल शॉप से हाइड्रोजन पैरॉक्साइड खरीद लें. सफेद कपड़ों पर लगे दाग को छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को दाग पर डाल लें और फिर कुछ देर के लिए 1 बाल्टी पानी में साबुन और हाइड्रोजन पैरॉक्साइड डाल कर अलग रख दें. 2-3 घंटे बाद दाग को रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धोएं, आप देखेंगे कि दाग हल्का गायब हो जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सरसाइज करने के बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें, पड़ सकता है उल्टा असर

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.