Soaked Walnuts: हड्डियों को मजबूत बनाते हैं भीगे हुए अखरोट, इसके सेवन से होते हैं ये भी फायदे

Benefits of Walnuts: इंसान के दिमाग की तरह दिखने वाले अखरोट में कई सारे पोषक तत्व होते हैं अखरोट को नट्स का राजा भी कहा जाता है क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व शारीरिक और मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है, इसका सेवन करने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं, आइए जानते हैं.. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Soaked Walnut Benefits in Hindi

Benefits of Walnuts for Skin: सूखे मेवे का सेवन करने से शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं. सूखे मेवे शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ कई प्रकार के फ़ायदे भी देते हैं. अखरोट एक सुपर हेल्दी सुपर फूड माना जाता है. अखरोट का सेवन करने से सेहत और स्किन दोनों अच्छी रहती है. इंसान के दिमाग की तरह दिखने वाले अखरोट में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. अखरोट को नट्स (Nuts) का राजा भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व शारीरिक और मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है. इसका सेवन करने से शरीर को क्या फायदे (Akhrot Ke Fayde) मिलते हैं, आइए जानते हैं.

दांतों और हड्डियों के लिए

भीगे हुए अखरोट में बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. भीगे हुए अखरोट अल्फा लिनोलेनिक एसिड का अच्छा सोर्स है, जो दांतों और हड्डियों को मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में

आजकल हर किसी को ब्लड शुगर से जुड़ी बीमारियां है, इसके चलते डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं. ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भीगे हुए अखरोट आपकी मदद कर सकते हैं. रोजाना खाली पेट भीगे हुए अखरोट का सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

Advertisement

हार्ट के लिए फायदेमंद

भीगे हुए अखरोट दिल की सेहत के लिए भी काफ़ी कारगर साबित हो सकते हैं. अखरोट में ओमेगा थ्री, फैटी एसिड पाया जाता है. ओमेगा थ्री फैटी एसिड शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है.

Advertisement

दिमाग तेज करने में

अखरोट का सेवन करने से दिमाग तेज होता है और याददाश्त बढ़ाने के लिए भी भीगे हुए अखरोट का सेवन किया जाता है. अखरोट में फ़ाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दिमाग़ी रूप से विकास करने में मदद करते हैं.

वजन घटाने में सहायक

यदि आप वजन घटाने की सोच रहे हैं या बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो भीगे हुए अखरोट को डाइट में शामिल करें, भीगे हुए अखरोट में प्रोटीन और फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है. फाइबर होने की वजह से भीगे हुए अखरोट पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं, जिससे आपको भूख नहीं लगती हैं और आपका वजन कंट्रोल में रहता है.

 यह भी पढ़ें: Health Tips: मोटापा कम करने जिम-एक्सरसाइज नहीं, बस रूटीन में शमिल कर लें ये तीन काम

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)