Advertisement

World Record : गिनीज बुक में दर्ज हुए स्मिता के बाल, जानिए कैसे करती हैं इसकी देखभाल?

स्मिता आमतौर पर हफ्ते में दो बार अपने बाल धोती हैं. धोने, सुखाने, सुलझाने और स्टाइलिंग सहित पूरी प्रक्रिया में हर बार तीन घंटे तक का समय लगता है. वह इसे धोने में 30-45 मिनट लगाती हैं, पहले इसे तौलिए से सुखाती हैं, फिर इसे हाथों से सुलझाती हैं. जिसे करने में आमतौर पर दो घंटे लगते हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins

World Record For Longest Hair  : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 46 साल की स्मिता श्रीवास्तव ने सबसे लंबे बाल रखने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) का खिताब हासिल किया है. उन्होंने 14 साल की उम्र से अपने बाल नहीं कटवाए हैं. अब उनके बाल 7 फीट और 9 इंच लंबे हो गए हैं. स्मिता ने बताया भारतीय संस्कृति में पारंपरिक रूप से देवी-देवताओं के बाल बहुत लंबे होते थे. हमारे समाज में बाल कटवाना अशुभ माना जाता है, इसीलिए महिलाएं बाल बढ़ाती थीं. लंबे बाल महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाते हैं.

इस तरह करती हैं अपने बालों की देखभाल 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, स्मिता आमतौर पर हफ्ते में दो बार अपने बाल धोती हैं. धोने, सुखाने, सुलझाने और स्टाइलिंग सहित पूरी प्रक्रिया में हर बार तीन घंटे तक का समय लगता है. वह इसे धोने में 30-45 मिनट लगाती हैं, पहले इसे तौलिए से सुखाती हैं, फिर इसे हाथों से सुलझाती हैं. जिसे करने में आमतौर पर दो घंटे लगते हैं. स्मिता ने कहा, मैं नीचे एक चादर बिछाती हूं और बिस्तर पर खड़े होकर अपने बाल सुलझाती हूं. एक बार जब उसके बाल सुलझ जाते हैं और पूरी तरह सूख जाते हैं, तो वह उन्हें गूंथने या जूड़ा बनाने से पहले उनमें कंघी करती हैं. 

Advertisement

 लोग देखकर रह जाते हैरान 

स्मिता ने बताया कि जब भी वह खुले बाल करके बाहर निकलती हैं, तो देखने वाले आश्चर्यचकित रह जाते हैं. वे कहती हैं कि लोग मेरे पास आते हैं, मेरे बालों को छूते हैं, तस्वीरें लेते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और अक्सर मेरे द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों के बारे में पूछते हैं, क्योंकि मेरे बाल सुंदर हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:शिवपुरी में क्यों नहीं मिल रहा लाडली बहनों को सस्ता सिलेंडर? आड़े आया ये नियम...

अभिनेत्रियों से हुईं प्रेरित 

स्मिता अब इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब को पाकर बहुत खुश हैं, उनका कहना है कि वह इसके बारे में सपने देखा करती थीं.1980 के दशक में हिंदी अभिनेत्रियों के लंबे हेयर स्टाइल से प्रेरित होकर, स्मिता ने भी ऐसा किया और वह सफल हुईं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:Weather News : मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए किन जिलों में है यलो अलर्ट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: