Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि का नौ दिवसीय त्योहार नजदीक है. शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. शारदीय नवरात्रि पर, भक्त देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं, जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष में नवरात्रि मनाई जाती है.
जानिए शुभ मुहूर्त
देशभर में नवरात्रि का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है, जो भक्त नवरात्रि में पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा के लिए व्रत रखकर और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करते हैं उन भक्तो से मां प्रसन्न होती हैं. साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं. नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घरों में अखंड ज्योति जलाते हैं और इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विधान है. ऐसे में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है..आइए इसके बारे में जानते हैं..
ये भी पढ़ें- Surya Grahan: 14 अक्टूबर को लगेगा सूर्यग्रहण, क्या भारत में दिखेगा 'Ring Of Fire' का अद्भुत नज़ारा?
घटस्थापना करने का शुभ मुहूर्त
घटस्थापना करने का समय 15 अक्टूबर को सुबह 11:48 बजे से 12:36 बजे तक रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार यह शुभ मुहूर्त है, जिस दौरान आप घटस्थापना कर सकते हैं.
शारदीय नवरात्रि 2023 कैलेंडर:
15 अक्टूबर - घटस्थापना (देवी शक्ति का आह्वान), शैलपुत्री पूजा
16 अक्टूबर - ब्रह्मचारिणी पूजा (मां ब्रह्मचारिणी)
17 अक्टूबर - सिन्दूर तृतीया, चंद्रघंटा पूजा (मां चंद्रघंटा)
18 अक्टूबर - कुष्मांडा पूजा (मां कुष्मांडा), विनायक चतुर्थी
19 अक्टूबर - स्कंदमाता पूजा (मां स्कंदमाता)
20 अक्टूबर - कात्यायनी पूजा (मां कात्यायनी)
21 अक्टूबर - सरस्वती पूजा, कालरात्रि पूजा (सप्तमी) (मां कालरात्रि)
22 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा (मां महागौरी) और संधि पूजा
23 अक्टूबर- महानवमी
24 अक्टूबर - नवरात्रि पारण (उपवास तोड़ना), दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी
ये भी पढ़ें- Navratri 2023 : नवरात्रि में उपवास के दौरान भी आप रह सकते हैं एकदम फिट, अपनाइए ये लाइफस्टाइल