Shani Dhaiyya: इन 3 राशियों पर चल रही है शनि की साढे़साती, पंडित जी से जानिए किस पर पड़ेगा प्रभाव

व्यक्ति के कर्म बुरे होते हैं तो शनिदेव का चक्र (Shanidev ka chakra) प्रारंभ हो जाता है. पंडित दुर्गेश ने 3 राशियों पर चल रही शनिदेव की साढ़ेसाती, ढैय्या और दशा (Shani Dev's Sadesati, Dhaiya and Dasha) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन 3 राशियों पर चल रही है शनि की साढेसाती

Shani Jayanti 2024: शनि की ढैया, साढ़ेसाती, दशा, महादशी और वक्री चाल में शनिदेव जातक का खर्चा करवाते हैं, ये एक ऐसा समय होता है जब जातक के कर्मों का हिसाब किताब शुरू होता है. ढैया ढाई साल की, साढ़ेसाती साढ़े सात साल की और दशा 19 साल की होती है. कहा जाता है कि यदि किसी के कर्म अच्छे है तो समय भी अच्छा रहता है, लेकिन व्यक्ति के कर्म बुरे होते हैं तो शनिदेव का चक्र (Shanidev ka chakra) प्रारंभ हो जाता है. पंडित दुर्गेश ने 3 राशियों पर चल रही शनिदेव की साढ़ेसाती, ढैय्या और दशा (Shani Dev's Sadesati, Dhaiya and Dasha) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं...

कुंभ राशि

17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किया था, तब से शनि इसी राशि में हैं. शनि का राशि परिवर्तन 29 मार्च 2025 को होगा, जहां पर ये मीन राशि में प्रवेश करेंगें और इस राशि में 2028 तक विराजमान रहेंगें. शनि के कुंभ राशि में रहने के कारण मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती है. कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो गई थी.

Advertisement
कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 3 जून 2027 तक रहेगा, कुम्भ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है, मकर राशि पर साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी, जो मार्च 2025 को समाप्त होगी.

Advertisement

मीन राशि

मीन राशि पर साढ़ेसाती 07 अप्रैल 2030 तक रहेगी, यदि आपकी राशि मीन है तो साढ़ेसाती का पहला चरण 29 मार्च 2025 तक रहेगा.

Advertisement

कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढैया

17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी ये ढाई वर्ष तक रहेगी.

यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024:कब है शनि जयंती, पूजा विधि और शनि पूजा का महत्व जानिए यहां

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.