Mothers Day 2024: इस वजह से हुई थी मदर्स डे की शुरुआत, किस दिन मनाया जाएगा मातृ दिवस

Happy Mother's Day: इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन माओं के सम्मान की बात की जाती है और इस दिन लोग अपनी मां को फूल, गिफ्ट कार्ड और प्यार भरे तोहफ़े देकर उनकी सराहना करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mothers Day 2024:पूरी दुनिया मई महीने में दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट करती है. वैसे तो हम जानते ही हैं कि यह दिन माता के लिए समर्पित रहता है. इस दिन मां के प्रति विशेष रूप से प्यार और सम्मान जताकर उन्हें स्पेशल फील कराया जाता है, मदर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई (How did celebrating Mother's Day begin) और इस दिन को क्यों मनाया जाता है? आइए जानते हैं...

50 से अधिक देशों में मनाया जाता है यह दिवस (Mother's Day Celebration)

मदर्स डे के दिन माता के प्रति कृतज्ञता करके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया जाता है. मातृ दिवस पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में मनाया जाता है लेकिन हर जगह इसकी तारीख अलग-अलग होती है. भारत और अमेरिका में ये हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. ब्रिटेन में लोग मार्च के महीने में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस (international mother's day) मनाते हैं जोकि ईस्टर के 3 दिन पहले आता है.

इस दिन से हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरुआत (Mother's Day History)

मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी 1900 के दशक में अन्ना जार्विस (anna jarvis) नाम की एक महिला ने अपनी मां को याद करते हुए इस दिन की शुरुआत की थी. उनकी मां की 1905 में मौत हो गई थी और अन्ना चाहती थीं कि एक दिन सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाए इसीलिए उन्होंने 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में मई के महीने में मदर्स डे को पहली बार मनाया.

ऐसे मनाते हैं मदर्स डे (How To Celebrate Mother's Day)

इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन मां के सम्मान की बात की जाती है और इस दिन लोग अपनी मां को फूल, गिफ्ट, कार्ड और प्यार भरे तोहफ़े देकर उनकी सराहना करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन करें तुलसी के अचूक उपाय, पंडित जी ने दी ये राय

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Advertisement