Best Summer Fruit: गर्मियों में इस फल को बनाएं सेहत का साथी, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Benefits of litchi: गर्मियों के मौसम में विशेष रूप से लीची का सेवन करना चाहिए, स्वाद से भरपूर और सेहत के गुणों से भरपूर लीची के फायदों के बारे में, आइए जानते हैं...

Advertisement
Read Time: 3 mins
5 Surprising Health Benefits of Litchi

Litchi benefits in Hindi: फलों का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी होता है. फलों में जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को सुचारु रूप से चलाने में मदद करते हैं, उन्हीं फलों में से एक है लीची, लीची का सेवन करने से डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है फाइबर की बहुत अधिक मात्रा होने की वजह से लीची पाचन को सही रखने में मददगार है, इसके साथ ही गर्मियों के मौसम में विशेष रूप से लीची का सेवन (Litchi should be consumed especially in the summer season) करना चाहिए, स्वाद से भरपूर और सेहत के गुणों से भरपूर लीची के फायदों (Benefits of litchi full of health properties) के बारे में, आइए जानते हैं...

इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने में सहायक (Helpful in strengthening the immune system)

लीची में विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. जो इम्यून-बूस्टिंग गुणों के लिए फायदेमंद है, विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने, इंफेक्शन से लड़ने और शरीर को हानिकारक तत्वों से बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही लीची में विटामिन B6 होता है, जो इम्यून फंक्शन को बढ़ावा देता है.

Advertisement

बॉडी हाइड्रेट रखने में (To Keep the body hydrated)

लीची में बहुत अधिक मात्रा में पानी होता है, लीची खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और डिहाइड्रेशन नहीं होता है, गर्मियों में विशेष रूप से इसका सेवन करना चाहिए.

Advertisement

डाइजेशन सुधारने में सहायक (Helpful in improving digestion)

लीची डाइटरी फाइबर का अच्छा स्रोत है. लीची का सेवन करने से डाइजेशन सपोर्ट मिलता है और मलत्याग करने में आसानी होती है.

Advertisement

स्किन के लिए फायदेमंद (Beneficial for skin)

लीची में विटामिन सी और अन्य पॉलीफेनोल्स जैसे एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं. जो स्किन को फ़्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं, लीची का सेवन करने से त्वचा हेल्दी और चमकदार बनती है.

वजन घटाने में सहायक (Helpful in weight loss)

वेट लॉस डाइट में लीची का प्रयोग किया जाता है लो कैलरी और लो फ़ैट वाली लीची भाई को लेकर कैलोरीज वालों उसने के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Healthy Breakfast: सुबह के नाश्ते की झंझट करें दूर, इन डिश को चुटकियों में बनाएं

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)