दालचीनी में इन चीजों को मिलकर बना लें Hair Mask, फर्क देखकर नहीं होगा यकीन

यदि आप दालचीनी का हेयर मास्क (Cinnamon Hair Mask Benefits ) लगाकर बालों में अप्लाई करेंगे तो आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं. चलिए जानते हैं दालचीनी से हेयर मास्क (How to make hair mask with cinnamon) कैसे बनाया जा सकता है.. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How to make hair mask with cinnamon: इसस होगा आपके बालों को बहुत फायदा

Cinnamon Hair Mask: आपकी रसोई घर में दालचीनी तो मौजूद होंगी. दालचीनी तड़का लगाने के साथ-साथ डिशेस में जायका बढ़ाने का भी काम करती है, लेकिन क्या आपने दालचीनी का उपयोग कभी बालों में करके देखा है, जी हां सही सुना आपने, दालचीनी के फायदे ना सिर्फ आपको स्वाद में देते हैं बल्कि ये आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. यदि आप दालचीनी का हेयर मास्क (Cinnamon Hair Mask Benefits ) लगाकर बालों में अप्लाई करेंगे तो आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं. चलिए जानते हैं दालचीनी से हेयर मास्क (How to make hair mask with cinnamon) कैसे बनाया जा सकता है.. 

दालचीनी के फायदे

दालचीनी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और कई प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं. स्वाद में मीठी और तीखी दालचीनी में विटामिन सी, विटामिन ए, प्रोटीन और कई तरह के खनिज पाए जाते हैं. यदि आप दालचीनी में इन चीज़ों को मिलाकर बालों में लगाएंगे तो आपको कई तरीके के फायदे मिल सकते हैं..

Advertisement

हल्दी और दालचीनी

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी सेहत के लिए तो फायदेमंद होती ही है. स्किन के लिए भी एंटीबायोटिक का काम करती है, साथ ही यदि आप इसको स्कैल्प पर लगाते हैं तो आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं. बालों पर हल्दी और दालचीनी को मिलाकर हेयर मास्क बना लीजिए और इससे आपको डैंड्रफ और समय से पहले सफेद बाल हो रहे हैं तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

Advertisement

बनाने की विधि

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दालचीनी के साथ 2-3 चम्मच नारियल तेल लें, एक कटोरी में नारियल तेल लेकर इसे गर्म कर लें, इस तेल में दालचीनी और हल्दी का पाउडर मिलाएं और फेंटकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद हेयरवॉश कर लें, हफ़्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाने से बालों में डैंड्रफ की दिक़्कत दूर हो जाती है.

Advertisement

दालचीनी और अंडा

इस हेयर मास्क से बालों को न सिर्फ चमक मिलती है बल्कि बाल मजबूत भी होते है. बालों में इस हेयर मास्क को लगाकर आप हेयरफॉल की समस्या को भी दूर कर सकते हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान है..

बनाने की विधि

एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक अंडे का पीला हिस्सा, एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही लेकर फेंट लें और आपका हेयर मास्क तैयार हो गया है. इसे 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर उसके बाद बालों को धो लें, हफ़्ते में एक बार इस हेयर मास्क लगाने से आपके बालों को कई प्रकार के फायदे मिलेंगे.

दालचीनी और शहद

एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच शहद और तीन चम्मच ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी तो सबसे पहले ऑलिव ऑयल को गर्म करें और उसमें दालचीनी और शहद मिला लें. इस पेस्ट को बालों पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें, इससे बाल घने होंगे और मुलायम भी होंगे. इस हेयर मास्क लगाने से बालों को पोषण मिलता है और बाल चमकदार बनते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: गर्मियों में खाली पेट न करें इन फलों का सेवन, सेहत को हो सकता है उल्टा नुकसान

 (Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)