Dr Br Ambedkar Death Anniversary 2024: बाबा साहेब अम्बेडकर (Dr Bhimrao Ramji Ambedkar) संवैधानिक मूल्यों के माध्यम से एक सामंजस्यपूर्ण भारतीय राष्ट्र की स्थापना करना चाहते थे. उन्हें अहसास था कि यदि समाज के अंतर्निहित विरोधाभासों से प्रभावी ढंग से नहीं निपटा गया तो संविधान के उच्च आदर्श अधूरे रह जाएंगे. संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की शुक्रवार 6 दिसंबर को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेताओं ने उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी.
परिनिर्वाण दिवस क्या है?
परिनिर्वाण जिसे बौद्ध धर्म के लक्ष्यों के साथ-साथ एक प्रमुख सिद्धांत भी माना जाता है, यह एक संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है मृत्यु के बाद मुक्ति अथवा मोक्ष है. बौद्ध ग्रंथ महापरिनिब्बाण सुत्त के अनुसार, 80 वर्ष की आयु में हुई भगवान बुद्ध की मृत्यु को मूल महापरिनिर्वाण माना जाता है. बौद्ध नेता के रूप में डॉ. अंबेडकर की सामाजिक स्थिति के कारण उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में जाना जाता है.
ऐसे हैं अंबेडकर के विचार (Dr BR Ambedkar Quotes)
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
इन्होंने ऐसे दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के एजी स्क्वायर पर जाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा अंबेडकर के संघर्ष को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. आज, जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं. इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूं. जय भीम!"
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा अंबेडकर को सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने वाला बताया. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु भारतीय संविधान की रचना करने वाले, देश में समान अधिकार और सामाजिक न्याय हेतु जीवन समर्पित, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. बाबा साहेब ने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधार स्तंभ है. उनके महान विचार और जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. देश में समानता और एकता स्थापित करने तथा भारतीय संविधान के निर्माण के लिए यह कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा."
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर किए अपने पोस्ट में कहा, “डॉ. बी.आर आंबेडकर को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर - हमारे संविधान के निर्माता, एक राजनेता और दूरदर्शी हैं, जिन्होंने सामाजिक असमानताओं के खिलाफ अथक संघर्ष किया. न्याय, समानता और मानवीय गरिमा के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती रहती है. आइए हम उनके आदर्शों को बनाए रखने और अधिक समावेशी भारत की दिशा में लगातार काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें.”
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Dr BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ अंबेडकर के विचार
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
कांग्रेस पार्टी ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को याद किया. उन्होंने पार्टी की तरफ से अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “भारतीय संविधान के जनक और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कोटि: नमन. उनके आदर्श और विचार युगों-युगों तक हमें न्याय की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”
यह भी पढ़ें : Vivah Panchami 2024: क्या है विवाह पंचमी का महत्व, सीता और राम की पूजा का है विधान, जानिए पूरी कहानी
यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2024: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का ऐसा था जीवन, पढ़िए उनके प्रेरणादायी विचार
यह भी पढ़ें : संविधान की सफलता के सूत्र
यह भी पढ़ें : संविधान सभा में बोले गए थे 36 लाख शब्द, क्या है भारतीय संविधान? जानिए इसका सफर