Lemon Water: वजन घटाने से लेकर इन दिक्क्तों को दूर करता है नींबू पानी, खाली पेट पीकर आप भी उठाइये ये फायदा

Health News: नींबू पानी पीने की सलाह वज़न घटाने (Drinking lemon water for weight loss) के लिए भी दी जाती हैं. नींबू पानी पीने के और भी कई फ़ायदे हैं जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, आइये जानते हैं नींबू पानी पीने (Lemon water benefits) से क्या फ़ायदे मिलते हैं...

Advertisement
Read Time: 3 mins

Lemon Water: गर्मियों के मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है. हर कोई इस मौसम में अधिक से अधिक ड्रिंक्स का सेवन करता है, उन्ही में से एक है नींबू पानी. नींबू पानी ऐसी ड्रिंक हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है. नींबू में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है. जिससे इम्यून सिस्टम (Lemon for immunity) मज़बूत होता है और बॉडी डिटॉक्सीफाई करने में भी सहायता मिलती है. नींबू पानी पीने की सलाह वज़न घटाने (Drinking lemon water for weight loss) के लिए भी दी जाती हैं. नींबू पानी पीने के और भी कई फ़ायदे हैं जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, आइये जानते हैं नींबू पानी पीने (Lemon water benefits) से क्या फ़ायदे मिलते हैं...

स्किन के लिए

नींबू पानी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो शरीर से टॉक्सिन पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक है और जब दूसरी साइड टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं तो स्किन से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती है.

Advertisement

तुरंत ऊर्जा के लिए

इंस्टेंट एनर्जी के लिए नींबू पानी का उपयोग किया जाता है लेमन विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं. जो शरीर से लेजीनेस को दूर करते हैं और तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं.

Advertisement

ब्लड प्रेशर के लिए (Blood Pressure)

लेमन ड्रिंक में रक्तचाप को कम करने के भी होते हैं जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं, उनके लिए लेमन ड्रिंक बेहद कारगर साबित होती है, जिसमें कैल्शियम और पोटेशियम दोनों पर्याप्त मात्रा में होते हैं.

Advertisement

सूजन दूर करने में

नींबू पानी में एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, विटामिन B, फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये एक्सीडेंट तनाव में होने वाली पुरानी सूजन को रोकने में मदद करते हैं, इसमें मौजूद विटामिन सी सूजन दूर करने में मदद करता है और शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल सुधरता है.

इम्युनिटी मजबूत करने में

विटामिन सी से भरपूर नींबू  इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करने में भी मदद करता है, ये मानसून के समय होने वाली सर्दी जुखाम जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.

डाइजेशन सिस्टम के लिए

पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के लिए ख़ाली पेट गुनगुने पानी में नींबू पीने की सलाह दी जाती है, यह ड्रिंक पेट संबंधी बीमारियों और शरीर में होने वाली अपच, कुपच और मरोड़ जैसी बीमारियां नहीं होने देता है.

यह भी पढ़ें: Belly Fat Exercises: लटकती हुई तोंद से हैं परेशान! तो पेट कम करने के लिए आज से ही शुरू कर दीजिए ये योगासन

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.