लक्ष्मी जी के उपाय हैं बेहद काम के, पैसों की किल्लत हो जाएगी दूर

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष (Laxmi Puja Upay in Jyotish) में भी कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं, हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कर के आपके घर से धन संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
लक्ष्मी जी को कैसे प्रसन्न करें..

Laxmi Upay: लक्ष्मी की कृपा से लोगों के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है. धन की देवी नारायणी पर प्रसन्न हो जाती है. उस पर खूब धन की वर्षा होती है. धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष (Laxmi Puja Upay in Jyotish) ने भी कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कर के आपके घर से धन संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. 

खीर का भोग

यदि घर में बचत नहीं होती है या पैसा आते ही तुरंत ख़र्च हो जाता है तो ये चमत्कारी उपाय आपके बेहद काम का है. मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाएं, इसमें चीनी की जगह मिश्री मिलाएं, आप ये उपाय करेंगे तो आर्थिक समस्याएं दूर होने लगेगी.

Advertisement

शंख 

शंख एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं-कहीं जगहों पर शंख को लक्ष्मी जी का भाई मानकर भी पूजा जाता है. कहा जाता है कि शंख जहां होता है, वहां लक्ष्मी जी स्वयं खींची चली आती है और मंगल कार्यों और धार्मिक उत्सवों में भी शंख बजाना बेहद शुभ माना जाता है, घर में एक शंख ज़रूर रखे.

Advertisement

दीपक

यदि घर में लगातार ख़र्चे बढ़ रहे हैं और धन हानि हो रही है तो घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर शुद्ध घी का दो मुखी दीपक जलाना चाहिए, दीपक जलाते समय मन में यह कामना करनी चाहिए कि भविष्य में घर में धन हानि का सामना न करना पड़े. जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए.

Advertisement

श्री सूक्त का पाठ

शुक्रवार के दिन उठते ही माता लक्ष्मी को नमन करें और स्नान आदि करने के बाद सफ़ेद वस्त्र पहनकर श्रीयंत्र या मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्रीसूक्त का पाठ करें और इस दिन विशेष रूप से कमल का पुष्प माँ लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: इन 5 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, जून के अंत में होने जा रहा है बुध का उदय

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)