Mobile Charge करते समय रखें इन बातों का ध्यान, आपके बेहद काम की हैं ये टिप्स

आप भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज करते हैं तो चार्ज करते समय कुछ गलतियां भूलकर भी न करें, ऐसा करने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में, जिन्हें ध्यान में रखकर आप चार्जर (mobile phone charging tips) में आग लगने की संभावना को कम कर सकते हैं..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mobile Charging Tips: आज के समय में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मोबाइल के आदी हो चुके हैं. हम अपने दिन की शुरुआत इंटरनेट और मोबाइल के साथ करते हैं और हम सोने से पहले भी मोबाइल का उपयोग करते हैं. आज के समय में मोबाइल एक अभिन्न अंग बन गया है हमारे जीवन का. स्मार्टफोन यूज करने के लिए हम उसे चार्ज करते हैं, यदि आप भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज करते हैं तो चार्ज करते समय कुछ गलतियां (Mistakes during mobile phone charging) भूलकर भी न करें, ऐसा करने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में, जिन्हें ध्यान में रखकर आप चार्जर (mobile phone charging tips) में आग लगने की संभावना को कम कर सकते हैं..

कंपनी के चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करें

 
अपने स्मार्टफोन के लिए हमेशा अच्छी कंपनी का चार्जर ही लें, सस्ते और बिना मान्यता वाले चार्जर में सुरक्षा फीचर्स नहीं होते हैं. यदि आप ऐसे चार्जर से मोबाइल चार्ज करते हैं तो वे गर्म होने लगते हैं इसीलिए कंपनी के चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करें.

Advertisement

वायर में दरार या ढीले कनेक्शन दिखें तो बदल दें चार्जर


अपने चार्जर को किसी भी तरह की खराबी से बचाने के लिए उसकी जांच करते रहें, चार्जर के तारों में किसी तरह की टूट-फूट या वायर में दरार या ढीले कनेक्शन जैसी खराबी दिखें तो फ़ौरन उस चार्जर की जगह दूसरा चार्जर लें, ऐसा करने से आग भी लग सकती है.

Advertisement

चार्जर शोकेट में लगा न छोड़ें


इस बात का ध्यान रखें कि जब भी फोन चार्ज पर लगाएं, 100 परसेंट चार्ज होने पर उसे तुरंत निकाले ताकि चार्जर पर ज़्यादा दबाव ना पड़े, कई बार लोग फोन चार्ज होने के बाद चार्जर शोकेट में लगा छोड़ देते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं तो फौरन रुक जाएं क्योंकि इससे चार्जर में आग लगने की संभावना हो सकती है.

Advertisement

गर्म होने पर न करें चार्ज


अगर आपका फोन चार्ज होते समय गर्म हो जाता है तो यह इस बात का संकेत है कि कुछ गड़बड़ है, ऐसे में चार्जर निकाल दें और फोन को ठंडा होने दें, फोन हमेशा चार्ज करते समय गर्म होता है तो इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल के फटने और चार्जर के फटने की संभावना होती है, ज़्यादा गर्म होने पर बैटरी किसी बड़ी समस्या का संकेत देती है.

यह भी पढ़ें: Refrigerator Hacks: ब्रेड से लेकर तरबूज-टमाटर तक, फ्रिज में कभी न रखें इन चीजों को...

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)