International Justice Day: कानून सबके लिए बराबर; अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर जानिए इसका इतिहास

International Justice Day: यह दिन सरकारों और नागरिक समाज दोनों को याद दिलाता है कि अगर वे वाकई अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट और अन्य न्यायिक संस्थाओं को निरंतर समर्थन देना चाहिए. 'अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस' हमें एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण की प्रेरणा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
International Justice Day: अंतरराष्ट्रीय कानून की नींव रखने वाला दिन

International Justice Day: 'अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस' (इंटरनेशनल जस्टिस डे) हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय न्याय के महत्व को बढ़ावा देना और पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा करना है. खासकर इसका उद्देश्य नरसंहार, युद्ध अपराध, मानवता के खिलाफ अपराध और आक्रामकता जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों की सुनवाई और दोषियों को सजा देना है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है.

ऐसा है इतिहास

17 जुलाई 1998 को रोम स्टैट्यूट (रोम संविधि) को अपनाया गया था, जो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. हालांकि, रोम संविधि को 1998 में अपनाया गया था, लेकिन इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने अपना विधिवत कार्य 1 जुलाई 2002 से शुरू किया था.

Advertisement
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के मुख्यालय रोम में यह संविधि विश्व के सभी देशों के हस्ताक्षर के लिए खोली गई थी. इसके बाद यह दस्तावेज 17 अक्टूबर 1998 तक रोम स्थित इटली के विदेश मंत्रालय में हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध रहा. बाद में यह संविधि 31 दिसंबर 2000 तक न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हस्ताक्षर के लिए खुली रही.

रोम संविधि को लेकर हस्ताक्षर करने वाले देशों के लिए यह जरूरी था कि वे इस संविधि को अपने देश की प्रक्रिया के अनुसार अनुसमर्थन, स्वीकृति या अनुमोदन के माध्यम से वैधानिक रूप से अपनाएं. 

Advertisement
इन सभी दस्तावेजों को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पास जमा कराया गया. साथ ही, यह संविधि उन देशों के लिए भी खुली थी, जिन्होंने प्रारंभ में हस्ताक्षर नहीं किया था. ऐसे देश अंगीकरण की प्रक्रिया द्वारा रोम संविधि से जुड़ सकते थे. इसमें भी संबंधित दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पास जमा करने होते हैं.

यह दिन सरकारों और नागरिक समाज दोनों को याद दिलाता है कि अगर वे वाकई अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट और अन्य न्यायिक संस्थाओं को निरंतर समर्थन देना चाहिए. 'अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस' हमें एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण की प्रेरणा देता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान

यह भी पढ़ें : LaLiga मैचों में MP की ब्रांडिंग; मैड्रिड से मध्यप्रदेश तक निवेश की नई राह, CM ने कहा भारत-स्पेन भाई-भाई

यह भी पढ़ें : SBI का मेगा QIP लॉन्च; बोर्ड मीटिंग में हुआ यह फैसला, जानिए कितना है फ्लोर प्राइज?

यह भी पढ़ें : Indore Dog Bite Case: 7 महीने में डॉग बाइट्स के 24 हजार मामले, इंदौर में थम नहीं रहा कुत्तों का आतंक