इस मशहूर डांसर के नाम पर मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस, जानिए क्या है इसको मनाने का उद्देश्य 

Dance Day: इस दिन को मनाने का मक़सद दुनिया भर के डांसर्स को प्रोत्साहित करना भी है, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस क्यों मनाया जाता है और इस दिन को मनाने की शुरुआत (International Dance Day kyu manate hain) कैसे हुई है, हम आपको बताने जा रहे हैं..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

International Dance Day 2024: अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पूरी दुनिया में 29 अप्रैल को मनाया जाता है. नृत्य/ डान्स न केवल एक मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि अपनी भावनाओं के साथ-साथ कला और संस्कृति को दर्शाने का एक ज़रिया है. डान्स करने से सेहत भी अच्छी (Dancing is good for health) रहती है, इसके साथ ही इस दिन को मनाने का मक़सद दुनिया भर के डांसर्स को प्रोत्साहित करना भी है, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस क्यों मनाया जाता है और इस दिन को मनाने की शुरुआत (International Dance Day kyu manate hain) कैसे हुई है, हम आपको बताने जा रहे हैं..

ऐसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाने की शुरुआत 1982 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) की अंतरराष्ट्रीय नृत्य समिति की ओर से की गई थी, ITI एक नॉन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन हैं, जो संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को का हिस्सा है. अंतरराष्ट्रीय दिवस डांस के जादूगर जीन जॉर्जेस नोवेरे (Jean Georges Noverre) को डेडिकेटेड है. आपको बता दें जीन जॉर्जेस नोवेरे मशहूर बैले डांसर थे, जिन्हें 'फादर ऑफ बैले' के नाम से भी जाना जाता है. साल 1727 को ही जॉर्जेस नोवेरे का जन्म हुआ था तब से इस दिन को लोग अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मनाते हैं.

Advertisement

क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का मक़सद न केवल दुनिया के डांसर्स को प्रोत्साहन देना है बल्कि लोगों को डांस से होने वाले फायदों के बारे में बताना भी है. नृत्य कला के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों के बीच संवाद को बढ़ावा मिलता है, जिससे समृद्धि और एकता का वातावरण भी बनता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Life Tips: जीवन से दूर करनी है निगेटिविटी तो सुबह उठकर इन कामों कीजिए, फील होगी पॉजिटिव एनर्जी

Advertisement

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.