Sore throat infection home remedies: इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है. ऐसे मौसम में अक्सर बीच-बीच में बारिश होती है और कभी इतनी तेज गर्मी होती है कि लू लगने लगती है. ऐसे में एक दिक़्कत है जो हर किसी में सामान्य हो जाती है. वह है गला दर्द. गर्मी में ठंडा पानी पीने का भी बहुत मन करता है और ऐसे में जब हम तपती धूप में ठंडा पानी पी लेते हैं तो हमारा गला पकड़ लेता है और गले में खराश, गले में दर्द (Gale me dard) जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में गले की दिक्कतें बड़ा रूप ले लेती है और पता भी नहीं चलता है, हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें पीकर आप खराब गले की खराश (Gale ki kharash kaise door karein) को दूर कर सकते हैं...
नींबू का रस
विटामिन सी से भरपूर नींबू के रस को गरम पानी में डालकर पीने से गले की खराश दूर होती है और गला साफ होता है. एक कप पानी को गर्म करें और हल्का सा नींबू का रस निचोड़ दें, थोड़ा नमक और शहद डालकर पीएं, इस ड्रिंक को सुबह शाम पीने से खराश से छुटकारा मिल सकता है.
तुलसी के पत्तों का रस
बदलते मौसम में आप तुलसी के पत्तों का भी सहारा ले सकते हैं, एक कप पानी में तुलसी के पत्ते डालें और अदरक को पिसकर डालें, हल्की काली मिर्च डाल कर पानी को बॉयल कर लें और उसे कप में छान लें और हल्का शहद मिलाकर इसे पियें.
दालचीनी
दालचीनी की चाय बनाकर पीने से भी गला ठीक हो जाता है, दालचीनी को किसी भी हर्बल टी में भी डाला जा सकता है, इसे काली चाय में भी डाल कर पी सकते हैं.
नमक वाले पानी से गरारे
गले की दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए नमक वाले पानी से गार्गल करना सबसे पुराना नुस्ख़ा है, ऐसे में हम एक गिलास पानी में एक चम्मच नमक डालकर गार्गल करें और गले की खराश से मुक्ति दिला दें, यदि आपके गले में सूजन हो रही है तब भी आप इस नुस्ख़े को आजमा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)