Immunity Booster: इम्युनिटी करना है मजबूत, तो बस अपना लें ये आसान तरीके

अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में ये सुधार लाकर आप इम्युनिटी को और मजबूत (Ways to strengthen immunity) बना सकते हैं. बस आपको इन आदतों को अपनाना होगा....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
immunity System

immunity Majboot karne ke tareeke: शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना बेहद जरूरी होते हैं. इम्यून सिस्टम जितना मजबूत होगा आप को बीमारियों छुएंगी भी नहीं, वही कमज़ोर इम्यूनिटी की वजह से कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं और उनसे रिकवर करना उस समय बहुत मुश्किल होता है जब आपकी इम्युनिटी मजबूत न हो, अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में ये सुधार लाकर आप इम्युनिटी को और मजबूत (Ways to strengthen immunity) बना सकते हैं. बस आपको इन आदतों को अपनाना होगा...

भरपूर नींद

जिस तरह मशीन को चार्ज करने के लिए बैटरी चार्ज की जाती है, उसी तरह शरीर को चार्ज करने के लिए नींद पूरी करना बेहद जरूरी है. यदि आप भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं तो नींद पूरी करना बेहद आवश्यक है. रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें, नींद की कमी के कारण स्ट्रेस हारमोन बढ़ता है जो इन्फ्लेमेशन बढ़ाता है, जिससे इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है.

स्ट्रेस मेनेजमेंट

तनाव की वजह से शरीर में कोर्टिसोल का लेवल बढ़ता है. जिससे एंजाइटी, नर्वसनेस और इन्फ्लेमेशन होता है इसीलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि तनाव कम करें लें और स्ट्रेस मैनेज करना सीखें, इससे बचने के लिए आप योगा, मेडिटेशन जैसे तरीको भी अपना सकते है.

प्रोसेस्ड फूड से बना लें दूरी

प्रोसेस्ड फूड आइटम इन्फ्लेमेशन बढ़ाते हैं जिससे सेल्स डैमेज हो सकते हैं और इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है. ऐसे में अधिक सोडियम और शुगर वाले फूड आइटम भी इम्यूनिटी को कमज़ोर बना सकते हैं इसीलिए प्रोसेस्ड फूड, शुगरी फूड और कोल्ड ड्रिंक जैसी चीज़ों का सेवन बिलकुल न करें.

Advertisement

बेहतर डाइट

इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए शरीर में पोषक तत्वों का सही मात्रा में होना बहुत जरूरी है इसीलिए हमेशा संतुलित आहार लें, डाइट में फल, सब्ज़ियां, दूध, दही, अनाज जैसी चीज़ों को शामिल करें, जिससे आपके शरीर को विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स, फाइबर की पूर्ति होगी.

एक्सरसाइज

एक्सरसाइज करने से भी आप कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं, एक्सरसाइज करने से भी इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. दरअसल एक्सरसाइज करने से हैप्पी हॉर्मोन रिलीज होता है और स्ट्रेस कम होता है. हड्डियों को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज करते हैं तो आपको कई प्रकार के मानसिक फायदे भी होते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ways to protect the intestines: इन 5 कामों को करने की डाल ली आदत तो आंतें रहेंगी बिल्कुल सुरक्षित