Clothes Care Tips: ठंड के बाद ऊनी कपड़े का कैसे रखें ध्यान? जानिए यहां

ऊनी कपड़े की देखभाल में थोड़ी सी लापरवाही से ही ख़राब हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो कपड़ों को सहेजते (Tips for winter clothes) समय ध्यान रखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Woolen Clothes: अब सर्दियां खत्म होने को है और हर कोई अपने गर्म कपड़ों (Woolen wear) आप को संभाल कर रखता है, ऊनी कपड़े जो हम सर्दियों (Winter Care) में पहनते हैं उन्हें बहुत ही अच्छे तरीके से रखना चाहिए क्योंकि ये अगले साल तक अलमारी में रखे रहते हैं तो इन कपड़ों को रखने से पहले कुछ खास बातों पर जरूरी रूप से ध्यान देना चाहिए, नहीं तो ऊनी कपड़े (Garam Kapde) की देखभाल में थोड़ी सी लापरवाही से ही ख़राब हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो कपड़ों को सहेजते (Tips for winter clothes) समय ध्यान रखना चाहिए.

साफ करके रखें

जब भी आप ऊनी कपङे को पहनकर उतारे तो उसे झटकार कर रख दें, जब आप ऊनी कपड़े में फंसी धूल और मिट्टी बाहर निकाल देते हैं तो उन कपड़ों को खराब होने से बचा पायेंगें. 

Advertisement


कपड़ों को हैंगर में न लटकाएं

ऊनी कपड़ों को सही तरीके से रखने के लिए उन्हें हमेशा फोल्ड करके रखें, कभी भी ऊनी कपड़ों को हैंगर में न लटकाएं, ऐसा करने से कपड़ों में खिंचाव आता है और स्वेटर वग़ैरह ढीले होने लगते हैं. इस सिंपल टिप्स से आपके ऊनी कपड़े लंबे समय तक नए जैसे दिखते रहते हैं.

Advertisement

वाइट बॉल्स

कपड़ों को बदबू और कीड़ों से बचाने के लिए प्रयोग करें, मोथ हॉल्स कपड़े को सुरक्षित और सुनिश्चित करके उन्हें साफ रखते हैं.

Advertisement

वायुरोधी बैग

ऊनी कपड़ों को यदि आप वायुरोधी बैग में रखते हैं तो इससे उनमें नमी नहीं आती है. लंबे समय तक बिलकुल नए जैसे बने रहते हैं, ये बैग्स आपके कपड़ों को ताजा और सुथरा रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Health News: रात में कंधी करना है बड़े काम की चीज, हेयरफॉल से लेकर स्ट्रेस कम करने तक जानिए क्या हैं फायदे